रवि मलिक, रोहतक:

गांव रूडक़ी स्थित यश कॉलेज ऑफ एजूकेशन में आज हरियाणा सपेकटाकरा टीम का चयन किया गया। जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से आई टीमों ने भाग लिया। चयन ट्रायल में 15 पुरूष खिलाड़ी तथा 15 महिला खिलाडिय़ों का चयन किया गया। यह चयनित टीम 26वीं जूनियर नेशनल सपेकटाकरा प्रतियोगिता में भाग लेने पटना (बिहार) जायेगी। टीम चयन के समय हरियाणा सपेकटाकरा एसोसिएशन के महासचिव शमशेर सिंह सरोहा, डॉ. सुरेन्द्र हुड्डा, कॉलेज प्राचार्य डॉ. पवन कुमार, आचार्य डॉ. अशोक कुमार, चरखी दादरी एसोसिएशन के सचिव सुनील कुमार, जयभगवान, प्रशान्त, सन्दीप, सुचिता, मोनिका व पिंकी आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : गौशाला बुचियावाली स्थित हनुमान जी के धाम पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन

Connect With Us: Twitter Facebook