Haryana State Vice President of Goraksha Dal Azad Arya : कानून के सम्मान के साथ गोरक्षा व हिंदुओं की रक्षा करना हमारा धर्म : आजाद आर्य

0
128
Haryana State Vice President of Goraksha Dal Azad Arya
Haryana State Vice President of Goraksha Dal Azad Arya
Aaj Samaj (आज समाज),Haryana State Vice President of Goraksha Dal Azad Arya,पानीपत :  गोरक्षा दल के हरियाणा प्रदेश उपाध्यक्ष आजाद आर्य ने गोरक्षा दल की टीम के साथ मडलौडा के मोलड नाथ के मंदिर में शिव भगवान पर जलाभिषेक किया। आजाद आर्य सैंकड़ो  गोरक्षादल सदस्यों के साथ मडलौडा बस स्टैंड के पास स्थित आर्य आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल से लगभग एक किलोमीटर पैदल चलते हुए बाबा मोल्डनाथ के मंदिर पंहुंचे और जलाभिषेक किया। जलाभिषेक के उपरांत आजाद आर्य ने हरियाणा सरकार द्वारा नूह में नलहड़ में यात्रा पर किये गए प्रतिबंध पर कहा कि हम सरकार के आदेशों की पालना करते हैं। हम कानून को मानने वाले हैं, परंतु गोरक्षा दल और हिंदू की रक्षा करना हमारा धर्म है, जो सरकार हमें पाठ पढ़ा रही है, वह मेवात में हिंदुओं पर किए जा रहे अत्याचार करने वाले दुराचारियों को पाठ पढ़ाये जो हिंदुओं के साथ-साथ पुलिस को भी निशाना बना रहे हैं। क्या यह एक तरफ व्यवहार नहीं है। हमें सांत्वना दी जाती है उन लोगों को भी शांति का पाठ पढ़ाये। आजाद आर्य ने कहा कि हरियाणा के सीएम को योगी की तरह बन जाना चाहिए, तभी हरियाणा में शांति हो पाएगी।
  • TAGS
  • No tags found for this post.