Aaj Samaj, (आज समाज),Haryana State Tax Bar Association ,करनाल,24 इशिका ठाकुर:

बुधवार को सुनीला सिंह ने करनाल डीईटीसी के रूप में पदभार सम्भाला। इस अवसर पर हरियाणा स्टेट टैक्स बार एसोसिएशन के सदस्यों के साथ एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय मैदान ने सुनीला सिंह का स्वागत किया। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय मदान ने डीईटीसी के समक्ष हरियाणा में चल रहे हर व्यापारिक स्थल की वेरिफिकेशन की मुहिम के बारे में चर्चा की।

इस मौके पर एसोसिएशन चेयरमैन सुरेंद्र रोहिल्ला ने कहा कि विभाग द्वारा डीलर की दुकान की केवल वेरिफिकेशन ही की जाए तथा इसके अलावा उसकी किसी भी तरह के सेल परचेज और कोई अन्य कागज न मांगे जाए। स्टेट कोऑर्डिनेटर अनीष अरोड़ा ने डीईटीसी सुनीला सिंह के समक्ष व्यापारियों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए कहा कि व्यापारियों के व्यापारिक स्थान पर जाने से पहले इंस्पेक्टर के पास व्यापारिक स्थल पर जाने की अथॉरिटी लेटर होनी चाहिए

और व्यापारियों को नजायज तंग न किया जाए इस चर्चा में डीईटीसी सुनीला सिंह ने आश्वासन दिया करनाल में किसी भी व्यापारी को नजायज तंग नहीं किया जाएगा इस मीटिंग में जिला कर बार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय मदान के साथ जिला प्रधान नवदीप पुजारा उप प्रधान योगेश अरोड़ा सचिव सुमित बठला कैशियर नितिन गोयल अमन गुप्ता शामिल थे।

यह भी पढ़ें : Gujarat High Court: गुजरात में धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रमों के खिलाफ याचिका, गुजरात हाईकोर्ट ने जल्द सुनवाई से किया इंकार

यह भी पढ़ें : Delhi High Court: श्रीकृष्ण जन्मभूमि ईदगाह विवादः अमीन सर्वे हो या नहीं, सिविल कोर्ट 26 मई को सुनाएगी फैसला

Connect With Us: Twitter Facebook