Haryana State Rural Livelihood Mission, स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के लिए एक दिवसीय चॉकलेट प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

0
476
Haryana State Rural Livelihood Mission
Haryana State Rural Livelihood Mission

आज समाज डिजिटल, पानीपत:

Haryana State Rural Livelihood Mission:  जिला परिषद एवं जिला मिशन निदेशक मार्गदर्शन में चल रहे हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत शनिवार को पानीपत के सभी खण्डों में आई हुई स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के लिए एकदिवसीय चॉकलेट प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय होटल मैनेजमैंट प्रशिक्षण संस्थान पानीपत द्वारा सफलतापूर्वक किया गया। भाजपा की जिला अध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए उन्हें साहसी होने के साथ-साथ हर कार्य में दक्ष होने के लिए प्रेरित किया और गांव से आई अनेक महिलाओं से उनको सरकार की ओर से प्रदान की जाने वाली स्कीमों के बारे में अवगत करवाया। Haryana State Rural Livelihood Mission

 

 

Haryana State Rural Livelihood Mission
Haryana State Rural Livelihood Mission

लगभग ढाई सौ महिलाओं मे चॉकलेट प्रशिक्षण में भाग लिया

उन्होंने कहा कि हमें हर समस्या का हल करने के लिए हरसंभव प्रयास करने चाहिए। महिलाओं ने भी चॉकलेट प्रशिक्षण में रूचि दिखाते हुए बताया कि इस प्रकार के प्रशिक्षण में महिलाओं के लिए रोजगार का एक नया मार्ग दिखाया है। चॉकलेट प्रशिक्षण की शुरूआत अंजु भाटिया द्वारा दीपप्रज्वलित करने उपरांत की गई। हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जिला पानीपत की स्वयं सहायता समूह की लगभग ढाई सौ महिलाओं मे चॉकलेट प्रशिक्षण में भाग लेकर विभिन्न प्रकार की चॉकलेटें बनाने के तरीको को सीखा। Haryana State Rural Livelihood Mission

महिलाओं को स्वयं की आजीविका अर्जित करने के लिए प्रेरित किया

चॉकलेट प्रशिक्षण के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुडडा द्वारा महिलाओं को स्वयं की आजीविका अर्जित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होनें बताया कि आज की नारी किसी भी कार्य में पुरूषों से कम नहीं है वह भी जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में कामयाबी की मिसाल कायम कर चुकी हैं और कर रही है। उन्होनेंं बताया कि गांव की स्वयं सहायता समूह की महिलाएं भी एकजुट होकर अपने गांव या खण्ड स्तर पर कोई भी प्रशिक्षण ग्रहण करने पश्चात रोजगार शुरू कर सकती है। इस मौके पर हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, पानीपत का स्टाफ एवं होटल मैनेजमेंट स्टाफ भी उपस्थित रहें। Haryana State Rural Livelihood Mission

 

Read Also : गांव के जोहड़ के पास एक पेड़ से फांसी पर लटका मिला शव: Dead Body Found Hanging From Tree

Read Also : स्वाति नैन को मिला जल शक्ति मंत्रालय का वाटर हीरो अवार्ड: Water Hero Award

Connect With Us : Twitter Facebook