Aaj Samaj, (आज समाज),Haryana State Pollution Control Board,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

जिला में क्रेशर जोन में अधिक से अधिक पौधारोपण करवाया जाए ताकि लोगों के स्वास्थ्य पर प्रदूषण का दुष्प्रभाव ना पड़े। यह निर्देश उपायुक्त मोनिका गुप्ता आईएएस ने आज हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव प्रदीप डागर के साथ इस संबंध में हुई वीडियो कांफ्रेंस के बाद अधिकारियों को दिए।

क्रेशर जोन में अधिक से अधिक पौधारोपण किया जाएगा : उपायुक्त

उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन क्रेशर मालिकों ने एनजीटी के आदेश अनुसार क्रेशरों के आसपास पौधारोपण नहीं कर रखा है उनको पौधारोपण करवाने की हिदायत दें।

उन्होंने कहा कि एनजीटी के आदेशों की हर हाल में पालना होनी चाहिए । अगर कोई भी क्रेशर मालिक या अधिकारी इस मामले में लापरवाही करेगा तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

इस अवसर पर हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से क्षेत्रीय अधिकारी कृष्ण कुमार, एसडीओ अनुज, जिला वन अधिकारी रजनीश, माइनिंग अधिकारी निरंजन व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें :  Delhi Supreme Court: संविधान पीठ के फैसले के अगले ही दिन दिल्ली सरकार फिर पहुंची सुप्रीम कोर्ट, कहा केंद्र सचिव का ट्रांसफर नहीं कर रहा

यह भी पढ़ें : Delhi High Court: शिकायकर्ताओं के नार्को टेस्ट हों तो खत्म हो जाएंगे फर्जी मुकदमे, अश्विनी उपाध्याय की दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका*

Connect With  Us: Twitter Facebook