संजीव कुमार, रोहतक:

Haryana State Pensioners Society Meeting : आज हरियाणा स्टेट पैंशनर्ज समाज की कोर कमेटी की बैठक श्री के एल निझावन प्रान्तीय प्रधान की अध्यक्षता में मानसरोवर पार्क के वरिष्ठ नागरिक क्लब भवन में सम्पन्न हुई। तथा इस बैठक में पैंशनर्ज समाज के कार्यकारी प्रधान व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देवराज नान्दल, प्रान्तीय चेयरमैन मेहर सिंह नैन, उपप्रधान आनन्द स्वरूप व महासचिव ईशवर सिंह सैनी ने भाग किया व सर्वसम्मति से फैसला लिया।

हरियाणा स्टेट पैंशनर्स समाज की जिला कार्यकारिणी तथा सक्रिय कार्यकतार्ओं की नव वर्ष की प्रथम बैठक 5 जनवरी 2022 बुधवार को सुबह 10 बजे स्थानीय मानसरोवर पार्क के वरिष्ठ क्लब भवन मे आयोजित की जायेगी। इस बैठक में नववर्ष की रणनीति बनाई जायेगी। ताकि पैंशनर्स समाज की लम्बित मांगों को मनवाया जा सके। बैठक में 28 जनवरी को जिला जींद में धरना तथा प्रदर्शन सफल बनाने के लिए जिम्मेवारियों सौंपी जायेगी तथा नये वर्ष में नये सदस्यों को सम्मानित किया जायेगा। (Haryana State Pensioners Society Meeting)

ये है मांगें (Haryana State Pensioners Society Meeting)

हरियाणा स्टेट पैंशनर्स समाज की लम्बित मांगों में 65,70 व 75 वर्ष की आयु के उपरां 10, 15 व 20 प्रतिशत वृद्धि करना, 18 महीने का रोका हुआ महंगाई भत्ता जारी करना, मैडिकल कैशलैस सुविधा लागू करना, फैमिली पैंशनर्स को एल टी सी की सुविधा देना, वृद्ध सम्मान भत्ता के लिए 2 लाख की आमदनी की शर्त हटाना व पुरानी पैंशन की बहाली आदि शामिल है।

Also Read : Restrictions on Heavy Vehicles भारी वाहनों के चलने पर प्रात: 8 बजे से रात 8 बजे तक लगा प्रतिबंध

Connect With Us:-  Twitter Facebook