हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स विभाग की टीम को मिली बड़ी कामयाबी

0
309
Haryana State Narcotics Department team got big success

इशिका ठाकुर, करनाल:

हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स विभाग की टीम को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। टीम ने एक ऐसे नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है जिसने कुश्ती में नेशनल लेवल तक खेला हुआ है, इतना ही नही नेशनल लेवल पर खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है, कौशल नाम का ये खिलाड़ी ना सिर्फ नेशनल लेवल पर खेला बल्कि इसने वहां पर सिल्वर मेडल भी हासिल किया है। वहीं इस खिलाड़ी की एक हादसा में पैर में फैक्चर आ गया था , जिसके बाद इसने खेलना बन्द कर दिया। वहीं उसके बाद मन में लालच आया और पैसे कमाने के लिए गलत दिशा में कदम रख लिया। कौशल खुद और बाकी खिलाड़ियों के लिए नशे के कैप्सूल और इंजेक्शन लाने लगा और उसको आगे बेचकर मुनाफा कमाने लगा।

ये खिलाड़ी नशे के इंजेक्शन का इस्तेमाल स्टेमना के लिए करते हैं ताकि गेम में ज़्यादा देर तक टिक सके और थके ना। ऐसे में कौशल खिलाड़ियों को नशे के इंजेक्शन बेचकर अपना वर्चस्व ज़माने में जुटा हुआ था। लेकिन अब सूचना के आधार पर इसराना के कैथ में हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स विभाग ने छापा मारा औऱ इस खिलाड़ी के पास से 145 नशे के इंजेक्शन बरामद करके इसको गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश करके इस आरोपी का रिमांड हासिल किया जाएगा ताकि ये कहाँ से इंजेक्शन लाता था और कहां किसको बेचता था ये पता लगाया जा सके। फिलहाल हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स विभाग पूरे मामले की जांच कर रहा है।

ये भी पढ़ें : बाइक सवार युवकों ने महिला के गले से झपटी सोने की चेन

ये भी पढ़ें : कनाड़ा से मेकअप आरटिस्ट का कोर्स करवाने के नाम पर हड़पे दो लाख 20 हजार रुपये

Connect With Us: Twitter Facebook