Haryana State Narcotics Control Bureau : संपूर्ण हरियाणा में नशे के खिलाफ अलख जगाने के लिए हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो चलाएगा जन जागरूकता अभियान

0
245
Haryana State Narcotics Control Bureau
Aaj Samaj (आज समाज),Haryana State Narcotics Control Bureau,पानीपत : उप पुलिस अधीक्षक सतीश वत्स, हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के तत्वावधान में एसडी कॉलेज, पानीपत में पानीपत जिला की समस्त रामलीला कमेटियों की मीटिंग लेकर समाज में बढ़ते नशें को लेकर चिंता जाहिर की गई। इस मीटिंग में युवा वर्ग में बढ़ते नशे के चलन और नशे से बाहर लाने के लिए व उसका आर्थिक, सामाजिक व धार्मिक स्तर पर निर्माण करते हेतु, युवा वर्ग को मुख्य धारा में स्तर निर्माण हेतु सभी सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं से आह्वान किया गया। इस कड़ी में हर शहर, ग्राम स्तर, वार्ड स्तर व स्थानीय स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, इस अभियान के दौरान हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो व जिला पुलिस के इकट्ठा संयोजन में शोभा यात्रा, नमक लोट्टा अभियान व राम गुरुकुल गमन नाटिका के माध्यम से अभियान चलाया जाएगा।
इस कार्यक्रम का नेतृत्व हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो प्रमुख ओ.पी. सिंह, आईपीएस, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक व पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, अनिल कुमार के निर्देशन में होगा। इस अभियान में हरियाणा राज्य कार्ययोजना के तहत ग्राम व वार्ड स्तर से लेकर राज्य स्तर तक मिशन टीमें गठित की गई है। इनमें सरपंच, ग्राम सचिव, पटवारी, सेवा निवृत्त सैन्य कर्मी, स्कूल प्रिंसिपल, बीट प्रभारी, नंबरदार, आंगनबाड़ी आदि  शामिल किए गए हैं। इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों जैसे लोक संपर्क, खंड विकास, चिकित्सा, शिक्षा विभाग की भी मदद ली जाएगी। इस तरह आम जनता की भागीदारी से इसे एक जन आंदोलन के रूप में लागू किया जाएगा।
इस मीटिंग के दौरान पानीपत जिला की विभिन्न रामलीला कमेटियों व पत्रकार बंधुओं द्वारा अपने अपने विचार प्रकट किए व कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नशा विरूद्ध बैनर, स्लोगन, शोभा यात्रा, लघु नाटिका व लोट्टा नमक अभियान का प्रारूप तैयार किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जो लोग इन नशों के शिकार हो चुके हैं उनको मुख्य धारा से जोड़ना व जो लोग नशा बेच रहे हैं उनको कानूनी रूप से सलाखों के पीछे पहुंचाकर माननीय न्यायालय के माध्यम से सजा दिलवाना है। इस अवसर पर पानीपत जिला की विभिन्न रामलीला कमेटियों से आदर्श गुप्ता, रविंद्र चहल, हरवंश आनंद, राजबीर सैनी, वेद प्रकाश चौड़ा, सुरेंद्र चोपड़ा,  स्थानीय पुलिस व हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें  : Drug De-Addiction Center : न्यायाधीशों ने किया बाल भवन में चल रही गतिविधियों व प्रोजेक्ट का निरीक्षण

Connect With Us: Twitter Facebook