आढ़तियों ने सरकार को कहा की अगर उनकी मांगे नहीं मानी गईं तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा

0
272
Haryana State Grain Mandi
Haryana State Grain Mandi

इशिका ठाकुर, Karnal News : हरियाणा स्टेट अनाज मण्डी एसोसियेशन की राज्य कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य मांगे सरकार के सामने रखने की प्लानिंग बनाई गईं है ।

ये भी पढ़ें :  मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत प्रदान की जाती है अनुदान राशि

किसान पूरे देश में कहीं भी फसल बेच सकता है

आज की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अशोक गुप्ता स्टेट चेयरमेन रजनीश चौधरी की अध्यक्षता में सभी मांगों को रखा गया जिसमें फसलों की एम एस पी पर खरीद जल्दी भुगतान और आढ़तियों की आढत शामिल की गई है। आढ़तियों ने कहा की सरकार किसानों को सीधा भुगतान न कर आढ़तियों के माध्यम से किया जाए, किसानों से पहले पुछा जाए जो किसान डैरक्ट पेमेंट चाहते है उनको डायरेक्ट पेमेंट दी जाए बाकी आढ़तियों के माध्यम से की जाए। वहीं आस पास के प्रदेश से फसलों की खरीद शुरु की जाय किसान पूरे देश में कहीं भी फसल बेच सकता है,

आढ़तियों की जो कमीशन पहले ढाई प्रतिशत थी उसको कम कर 40 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया कोई भी फसल मंडी से फुल कृता था तो चार पर संतोष पर मार्केट फीस लगती थी मगर पीछे सरकार और आढ़तियों की बातचीत के दौरान एक परसेंट कर दिया गया था लेकिन उसको फिर बढ़ाकर चार परसेंट कर दिया था, आढ़तियों ने कहा कि जैसे दूसरे प्रदेशों में टैक्स कम है दूसरे प्रदेशों में टैक्स कम है और हरियाणा में टैक्स ज्यादा होगा तो वह पारी यहां पर कमाएंगे और इसका किसानों को भी नुकसान होगा।

सरकार के खिलाफ प्रदेश स्तरीय रैली का आयोजन

आज की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि उपरोक्त सभी मांगो के बारे मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार को पत्र लिखकर या मिलकर अवगत करवाया जाएगा साथ ही यह निर्णय लिया गया कि अगर सरकार ने जल्द ही हमारी मांगे नहीं मानी तो भविष्य में सरकार के खिलाफ प्रदेश स्तरीय रैली का आयोजन भी किया जाएगा।आढ़ती एसोसिएशन कृषि मंत्री जेपी दलाल की उस बयान की घोर निंदा वह उनका विरोध करती है जिसमें उन्होंने आढ़तियों को दलाल कहने का काम किया था साथ ही आढ़ती एसोसिएशन ने किसान नेता राकेश टिकैत के ऊपर स्याही फेंकने को लेकर निंदा कि, आढ़तियों ने कहा कि पूरा आढ़ती समाज किसानों के साथ खड़ा है

आज की बैठक में अन्य सदस्य गण शामिल रहे

आज की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अशोक गुप्ता के अलावा संरक्षक दुनीचंद अंबाला ,चेयरमैन रजनीश चौधरी करनाल ,चेयरमैन हर्ष गिरधर रोहतक, कैसियर कालड़ा शाहबाद, संवरजीत लीगल एडवाइजर एडवोकेट अजय झांझरा फतेहाबाद ,सीनियर वाइस प्रेसिडेंट धर्मवीर मलिक पानीपत, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अश्वनी शौर्य वाला कैथल, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट शिवकुमार संधाला यमुनानगर ,वाइस प्रेसिडेंट गौरव तेवतिया पलवल, वाइस प्रेसिडेंट चौधरी बनारसीदास कुरुक्षेत्र, उपप्रधान दिनेश गोयल गुरुग्राम, उपप्रधान बृजमोहन नारनौल, उपप्रधान सतीश अत्री फरीदाबाद, कोऑर्डिनेटर एवं चीफ स्पोर्ट्समैन रामअवतार तायल हांसी ,जनरल सेक्टरी विकास अग्रवाल पंचकूला ,कार्यकारिणी मेंबर जगतार सिंह काजल कुरुक्षेत्र, कुरुक्षेत्र जिला आढ़ती एसोसिएशन सेसेक्टरी धर्मवीर मथाना, जुलाना मंडी प्रधान जसवीर सिंह जस्सा व अन्य सदस्य गण शामिल रहे।

ये भी पढ़ें : जिले में आज 57 जगह पर लगेगी कोरोना की वैक्सीन:अनुपमा

ये भी पढ़ें : महिला एवं बाल विकास विभाग की महिला कर्मियों ने किया प्रदर्शन

ये भी पढ़ें : सौरव गांगुली का नई पारी शुरू करने का ऐलान 

Connect With Us: Twitter Facebook