Haryana State Cooperative Labor : हरियाणा राज्य सहकारी श्रम एंव निर्माण प्रसंध के सर्वसम्मति से निदेशक बने देस राज

0
236
नवनियुक्त निदेशक देस राज।
नवनियुक्त निदेशक देस राज।

Aaj Samaj (आज समाज), Haryana State Cooperative Labor, मनोज वर्मा, कैथल:
जिला सहकारी श्रम एवं निर्माण प्रसंध में सुनीता बत्रा चेयरपर्सन की अध्यक्षता में हरियाणा राज्य सहकारी श्रम एवं निर्माण प्रसंध के निदेशक पद का चुनाव हुआ। जिसमें देस राज को सर्वसम्मति से निदेशक पद हेतू चुना गया। देस राज के नाम का प्रस्ताव राम कुमार वाइस चेयरमैन द्वारा पेश किया गया। जिले सतीश गोलन निदेशक ने अनुमोदित किया।

जिसका सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा समर्थन किया गया। इसमें अमन धीमान, सतपाल, निर्मला रानी, जितेंद्र कादयान, संदीप ढांडा, बलवान कुराड , कुलदीप धारीवाल ने भी भाग लिया।

यह भी पढ़ें : Online Fraud Case : ऑनलाइन ठगी के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : International Drug De-Addiction Day : नशे का व्यापार करने वालों का सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए – राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय

Connect With Us: Twitter Facebook