Haryana State Child Rights Protection Commission : बच्चे देश का भविष्य है : गणेश कुमार

0
263
बच्चों को कपड़े वितरित करते आयोग के सदस्य व अन्य।
बच्चों को कपड़े वितरित करते आयोग के सदस्य व अन्य।
  • बच्चों के पढ़ाई के लिए आयोग की ओर से हर संभव प्रयास किए जाएंगे : आयोग के सदस्य

Aaj Samaj (आज समाज), Haryana State Child Rights Protection Commission, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
बच्चे देश का भविष्य है। बच्चों के पढ़ाई के लिए आयोग की ओर से हर संभव प्रयास किए जाएंगे। यह बात हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य गणेश कुमार ने आज किशोर न्याय अधिनियम के तहत रजिस्टर्ड स्लम जागृति ओपन शेल्टर होम के निरीक्षण के दौरान कही। इस मौके पर हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य सुमन राणा व श्याम सुंदर शुक्ला भी मौजूद थे।

इस मौके पर आयोग के सदस्यों ने संस्था से सम्बन्धित रिकार्ड, हाजिरी रजिस्टर, बच्चों से सम्बन्धित रिकार्ड व भवन की जांच की। इसके अलावा बच्चों को दिए जाने वाले पोषाहार की भी जांच की।

इस मौके पर ओपन शेल्टर होम में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।

हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्यों ने स्लम जागृति समिति के कार्य की सराहना की।

इस मौके पर स्लम जागृति समिति के प्रधान भागीरथमल ने बताया कि स्लम जागृति ओपन शेल्टर होम में गरीब मजदूर व बस्तियों में रहने वाले बच्चों को पोषाहार, खेलकुद व प्रारंभिक शिक्षा निशुल्क दी जाती है। उन्होंने बताया कि अगर बच्चा समय पर ओपन शेल्टर होम आ रहे हैं तो 5 वर्ष का होने बाद स्कूल में दाखिला करवा दिया जाता है।

इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र की ओर से आयोग के सदस्यों ने बच्चों को कपड़े वितरित किए।

इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास अधिकारी संगीता यादव, पूर्व जिला बाल कल्याण अधिकारी विपिन शर्मा, जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य राजेश राज गोयल, चेतन देव शर्मा, ममता शर्मा, जिला युवा अधिकारी नित्यानंद यादव, बाल संरक्षण अधिकारी संतोष कुमारी, आउटरीच वर्कर मनोज यादव तथा संस्था के अन्य कर्मचारी मौजुद थे।

यह भी पढ़े  : Teacher’s Day and Janmashtami festival : सूरज स्कूल बलाना में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस एवं जन्माष्टमी पर्व

यह भी पढ़े  : Reliance Jio : रिलायंस जियो के 7 साल और 7 इंपेक्ट

Connect With Us: Twitter Facebook