आज सुबह 10 बजे पहुंचेंगी टीम
Kurukshetra News (आज समाज) कुरुक्षेत्र: एलएनजेपी अस्पताल में मिल रही सुविधाओं का जायजा लेने के लिए आज हरियाणा राज्य बाल अधिकारी संरक्षण आयोग की टीम अस्पताल का दौरा करेंगी। इस दौरान आयोग के सदस्य मीना कुमारी और मांगे राम अस्पताल में एसएनसीयू और लेबर रूम की चेकिंग करेंगे।
महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी बलजीत कौर के मुताबिक, आयोग सदस्य सोमवार सुबह अस्पताल पहुंचेंगे। यहां आयोग के सदस्य अस्पताल के शिशु और प्रसूति (लेबर रूम) विभाग की जांच करेंगे। उधर, आयोग के दौरे के लिए अस्पताल प्रबंधन अपने रिकॉर्ड और अन्य कमियों को दूर करने की तैयारी में जुटा है। टीम सुबह करीब 10 बजे अस्पताल पहुंच जाएगी।
पहले भी अस्पताल का दौरा कर चुकी टीम
बता दें कि करीब 2 साल पहले भी आयोग की टीम ने अस्पताल का दौरा किया था। उस समय टीम ने अस्पताल में लावारिस बच्चों को लेकर जांच की थी। उस समय टीम को अस्पताल से एक लावारिस बच्चा मिला था। जिसे अस्पताल ने टीम के हवाले किया था। यही माना जा रहा है कि आयोग की टीम लावारिस बच्चों के रिकॉर्ड और उनसे जुड़ी जांच के लिए अस्पताल पहुंच रही हैं।
ये भी पढ़ें : America Deported Indians : निर्वासित भारतीयों का विमान अमेरिका से पहुंचा दिल्ली