·Hisar News: हिसार में हरियाणा स्टेट बॉक्सिंग चैम्पियनशिप का समापन

0
147
·Hisar News: हिसार में हरियाणा स्टेट बॉक्सिंग चैम्पियनशिप का समापन
·Hisar News: हिसार में हरियाणा स्टेट बॉक्सिंग चैम्पियनशिप का समापन

भिवानी साई ने किया ओवर आॅल ट्राफी पर कब्जा, रनर अप रहा हिसार
Hisar News (आज समाज) हिसार: चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (एचएयू) हॉल में चल रही 4 दिवसीय 5वीं सीनियर एलिट हरियाणा स्टेट बॉक्सिंग चैम्पियनशिप का बुधवार को समापन हो गया। यह प्रतियोगिता 14 से 18 दिसंबर तक आयोजित की गई थी।

चैम्पियनशिप के बेस्ट बॉक्सर गौरव पुनियानी और बेस्ट प्रमोशिंग प्रीत रहे। ओवर आॅल ट्रॉफी भिवानी साई को मिली और रनर अप हिसार रहा। चैम्पियनशिप के समापन अवसर पर अऌव के कुलपति डॉ. बीआर कंबोज मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए। वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर ओलंपियन अर्जुन अवॉर्डी डीएसपी जयभगवान मौजूद रहे। जिन्होंने विजेताओं को मेडल प्रदान किए।

पूरे प्रदेश से खिलाड़ियों ने दिखाया दम

इस चैम्पियनशिप में पूरे प्रदेश से खिलाड़ियों ने अपना दम-खम दिखाया। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि डॉ. बीआर कंबोज को शॉल और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर महासचिव रविंद्र पान्नू, एडवोकेट मनोज कुश, उपाध्यक्ष, यूथ बॉक्सिंग एसोसिएशन हिसार, अजमेर सिंह पन्नू, हितेश देशवाल, ओमबीर हुडा, डीएसओ किताब सिंह पूनिया, डीएसओ सूबे सिंह बेनीवाल, विकास, जग्गू, सुनील राणा आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : Delhi Pollution News : दिल्ली में फिर चरम पर पहुंचने लगा प्रदूषण