जल्द ही शुरू होगी कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में सरकारी नौकरी की बाट देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होगी। ग्रुप सी और डी भर्ती की भर्ती के लिए होने वाले सीईटी के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने फॉर्म भरने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट की लिस्ट जारी की है। यह जानकारी हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने दी है।
उन्होंने युवाओं से अपील की है कि वह अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स, सर्टिफिकेट्स तैयार रखें ताकि रजिस्ट्रेशन के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। हिम्मत सिंह ने बताया कि सीईटी के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था भी शुरू करने जा रहे हैं। उदाहरण के लिए यदि किसी युवा ने 10वीं की परीक्षा पास की है, तो वह सीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन करेगा। इसके बाद जब वह 12वीं पास करेगा, तो सिर्फ उसे अपनी मार्कशीट अपडेट करनी होगी। रजिस्ट्रेशन की कोई जरूरत नहीं होगी।
आर्थिक और सामाजिक आधार पर 5 अंक नहीं मिलेंगे
हरियाणा सरकार की तरफ से सीईटी को लेकर जरूरी संशोधन जनवरी में ही किए जा चुके हैं। संशोधन के बाद स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए पदों से 10 गुना ज्यादा शॉर्ट लिस्ट उम्मीदवार बुलाए जाएंगे। अब तक चार गुना बुलाए जाते थे। इसके अलावा ग्रुप सी और डी की भर्ती के लिए आर्थिक और सामाजिक आधार पर मिलने वाले 5 अंक को हटा दिया गया है। इससे पहले पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने भी इस पर रोक लगा दी थी।
युवाओं को खुद दी फार्म भरने की सलाह
इसके अलावा चेयरमैन ने कहा कि युवा अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुद भरें, ताकि गलती होने की संभावना कम हो। किसी अन्य से फॉर्म न भरवाएं। कुछ सालों में आयोग ने यह अनुभव किया है कि युवाओं द्वारा दूसरों से भरवाए गए फॉर्म में हुई गलती की वजह से उन्हें नौकरी से हाथ धोना पड़ा है।
ये भी पढ़ें : हरियाणा में आज रात से बदलेगा मौसम, 2 दिन हल्की बारिश की संभावना