Aaj Samaj (आज समाज), Haryana Spurious Liquor News, चंडीगढ़: हरियाणा में यमुनानगर जिले के मंडेबरी गांव में जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार चार लोगों की मौत मंडेबरी और दो अन्य लोगों की मौत साथ लगते गांव पंजेटो की माजरी में हुई है। मृतकों में रविंद्र कुमार, सुरेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, विशाल सरवन और मेहर चंद शामिल हैं। प्रिंस की हालत गंभीर बताई गई है। विशाल और प्रिंस आपस में चचेरे भाई भी बताए जा रहे हैं।
डॉक्टरों ने मौत का कारण जहरीली शराब पीना बताया
गांव के लोगों का कहना है कि जहरीली शराब पीने के कारण एक ही दिन में छह लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। तबीयत बिगड़ने पर इन लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां उनकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने मौत का कारण जहरीली शराब पीना बताया है। ग्रामीणों के अनुसार गांव से ही शराब खरीदी गई थी।
कुछ लोगों को हिरासत में लिया
घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया खुद मौके पर पहुंचे और सभी तथ्यों को गंभीरता से खंगालने के निर्देश दिए। कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। पुलिस ने कहा कि कुछ आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्होंने कतई बख्शा नहीं जाएगा। गंगाराम पूनिया ने बताया कि पूरे मामले को शराब के साथ जोड़कर देखा जा रहा है।
शराब पीने के बाद खून की उल्टियां हुईं
शराब पीने के बाद कुछ लोगों को तो खून की उल्टियां आनी शुरू हुई और फिर उनकी आंखों की रोशनी चली गई। आनन-फानन में कुछ लोगों को अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान एक व्यक्ति की रास्ते में ही मौत हो गई और दूसरे ने अस्पताल में पहुंचकर -दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि सभी लोगों की मौत के समय एक जैसे लक्ष्ण देखने को मिले। परिवार वालों ने चार लोगों का अंतिम संस्कार भी कर दिया है।
यह भी पढ़ें :
- S&P Report: राजकोषीय घाटे के लक्ष्य के करीब बनी रहेगी भारत सरकार
- US Bombardment In Syria: अमेरिका ने सीरिया में ईरान से जुड़े हथियार भंडारण केंद्र पर किया हमला, हमास के समर्थन का आरोप
- Pakistan Firing In Samba: पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, बीएफएफ के जवान की मौत, शोपियां में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर
Connect With Us: Twitter Facebook