आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़,(Haryana Sports Minister): यौन उत्पीड़न के आरोप के बाद हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ने खेल विभाग की जिम्मेदारी सीएम को सौंप दी है। जूनियर महिला कोच ने उनपर शारीरिक शोषण के आरोप लगाए हैं। मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज सुबह अपने आवास पर उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में डीजीपी पीके अग्रवाल और सीआईडी चीफ आलोक मित्तल मौजूद रहे।
मंत्री संदीप सिंह ने आरोपों को झूठा बताया
संदीप सिंह ने यौन उत्पीड़न आरपों को झूठा बताया है। खुद सामने आकार उन्होंने कहा, मेरी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। खेल मंत्री ने कहा, मुझे उम्मीद है कि मुझ पर लगाए गए झूठे आरोपों की गहन जांच होगी। उन्होंने कहा, जांच रिपोर्ट आने तक मैं खेल विभाग की जिम्मेदारी सीएम को सौंपता हूं।
शिक्षा डागर ने चंडीगढ़ के एसएसपी को दी है शिकायत
जूनियर एथलेटिक्स कोच शिक्षा डागर की शिकायत के बाद मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 354ए 354बी 342 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है। डागर ने चंडीगढ़ के एसएसपी को मंत्री के खिलाफ शिकायत दी है। पुलिस को दिए बयान में उन्होंने यह भी कहा कि मंत्री ने चंडीगढ़ स्थित अपने सरकारी आवास पर मुझसे छेड़छाड़ की। इस दौरान मेरी टी शर्ट फट गई। महिला कोच ने अपने साथ हुई कथित छेड़छाड़ के मामले में इनेलो के प्रधान महासचिव एवं विधायक अभय सिंह चौटाला से उनके चंडीगढ़ स्थित आवास पर मुलाकात कर चुकी हैं।
बचाव में खेल विभाग की महिला उपनिदेशक कविता
खेल विभाग की महिला उपनिदेशक कविता खेल मंत्री के बचाव में उतर आई हैं। उन्होंने खेल निदेशालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मंत्री संदीप सिंह को क्लीन चिट देते हुए शिक्षा डागर को ही संदेह के दायरे में खड़ा कर दिया है।
ये भी पढ़ें : New Year Celebrations India: नए साल के जश्न में डूबे देशवासी, कश्मीर से कन्याकुमारी तक जश्न
ये भी पढ़ें : Corona Case Update: कोविड-19 के 243 नए मामले, एक मरीज की मौत
Connect With Us: Twitter Facebook