Aaj Samaj (आज समाज),Haryana Sports Equipment Provision Scheme 2023-24, पानीपत : उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों और शहरी निकायों में विभिन्न प्रकार के खेलों को बढ़ावा देने व गांव में छुपी खेल प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से हरियाणा खेल उपकरण प्रावधान योजना 2023-24 अधिसूचित की गई है। इस योजना के तहत ग्राम पंचायतों और नगर निकायों को विभिन्न प्रकार का खेल का सामान अनुदान पर उपलब्ध कराया जाएगा। डीसी ने बताया कि यह योजना वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान यानि 31 मार्च 2024 तक वैध रहेगी। उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा सरकार की इस योजना से जिला में विभिन्न प्रकार के खेलों को बढ़ावा मिलेगा तथा युवा इन खेलों की ओर अग्रसर होंगे। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतें व शहरी निकाय इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए तभी पात्र होंगे यदि संबंधित गांव व शहर में संबंधित खेल के लिए उचित खेल का मैदान (एफओपी) उपलब्ध होगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा खेल उपकरण प्रावधान योजना के तहत वॉलीबॉल, फुटबॉल, बास्केटबॉल, हैंडबॉल, बॉक्सिंग, कुश्ती, जूडो, क्रिकेट को शामिल किया गया है।
- RBI Governor: रेपो रेट में नहीं कोई बदलाव, नीतिगत ब्याज दरें 6.50 फीसदी पर बरकरार
- Ram Mandir Update: श्रद्धालुओं ने 15 दिन में रामलला को चढ़ाया 15 करोड़ का चढ़ावा, सोने-चांदी के कई आभूषण भी चढ़ाए
- Income Tax Action: करोड़ों की कर चोरी के आरोप में पटना में उर्मिला इन्फोटेक के ठिकानों पर इनकम टैक्स के छापे
Connect With Us: Twitter Facebook