Haryana Sports Department : राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता के लिए टीमों का चयन 19 व 20 को

0
129
हरियाणा खेल विभाग
हरियाणा खेल विभाग
  • 19 को महिला खिलाड़ियों व 20 को पुरुष खिलाड़ियों की टीमों का होगा चयन : जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार
  • बैडमिंटन की महिला व पुरूष खिलाड़ी टीमों का चयन 20 को

Aaj Samaj (आज समाज),Haryana Sports Department, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा खेल विभाग की ओर से आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता के लिए जिला की टीमों का चयन 19 व 20 नवंबर को विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा। इन खेलों में पुरूष व महिला की ओपन कैटेगरी सीनियर आयु वर्ग के 23 खेलों में प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

यह जानकारी देते हुए जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि 19 नवंबर को महिला खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा तथा 20 नंवबर को पुरूष खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हॉकी, बैडमिंटन व टेबल टेनिस खिलाड़ियों का चयन आरपीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल महेंद्रगढ़ में किया जाएगा। शूटिंग खेल के खिलाड़ियों का चयन इनसाइट शूटिंग एकेडमी नारनौल में किया जाएगा। एथलैटिक्स, बॉक्सिंग, साईक्लिंग खेल के खिलाड़ियों का चयन खेल परिसर महेंद्रगढ़ में किया जाएगा। हैंडबॉल खेल के खिलाड़ियों का चयन आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंढाणा में किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि तीरंदाजी, बास्केटबाल, स्विमिंग, फेंसिंग, फुटबाल, जिम्नास्टिक, जुड़ो, कबड्डी, क्याकिंग व कैनोइंग, रोइंग, टेनिस, कुश्ती, वेटलिफ्टिंग, वालीवॉल व ताईक्वांडो की टीमों का चयन नेताजी सुभाष चन्द्र बोस खेल स्टेडियम नारनौल में किया जाएगा। बैडमिंटन की महिला व पुरूष खिलाड़ी 20 नंवबर को आरपीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल महेंद्रगढ़ में सुबह 9 बजे रिपोर्ट करेंगे। इसके अतिरिक्त सभी खेलों की महिला वर्ग की खिलाड़ी 19 नवंबर को तथा पुरूष वर्ग के समस्त खिलाड़ी 20 नवंबर को बताए गए स्थान पर सुबह 9 बजे रिपोर्ट करेंगे। उन्होंने बताया कि सभी खिलाड़ी अपने साथ आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र व दो-दो पासपोर्ट साईज की फोटो साथ लेकर आएं।

यह भी पढ़ें  : Sri Krishna School Sihama के विद्यार्थियों ने मैट्रिक्स ऑलम्पियाड़ में किया उत्कृष्ट प्रर्दशन

यह भी पढ़ें  : Drug Free Haryana अभियान तहत पुलिस का जागरूकता अभियान लगातार जारी,

Connect With Us: Twitter Facebook