इशिका ठाकुर , कुरुक्षेत्र
खेल मंत्री ने अपने निवास स्थान शाहबाद मारकंडा से पिहोवा हलके के दौरे के लिए निकले थे। शाहाबाद मारकंडा के पास पिहोवा की ओर आने वाले बड़े पुल पर अचानक उनके सामने चल रहा एक बाइक सवार किसी चीज से टकराकर सड़क के बीचो-बीच गिर गया। जिससे वह बुरी तरह से खून से लथपथ हो गया। उसके पीछे खेल मंत्री संदीप सिंह का काफिला था। खेल मंत्री ने तुरंत गाड़ी रोकी तो उन्हें देखकर साथ चल रहे पुलिसकर्मी और सुरक्षाकर्मी भी रुक गए।

अस्पताल ले जाने हेतु किया वाहन का प्रबंध

उन्होंने गाड़ी से उतरते ही घायल व्यक्ति को उठाया और उसे साइड में लेटा कर पानी पिलाने को कहा। इसके बाद खेल मंत्री ने अपने फोन उसके इलाज की व्यवस्था कराई और एक वाहन का प्रबंध करके उसे अस्पताल पहुंचाया। इतना ही नहीं इलाज में देरी ना हो और डॉक्टर इसे पुलिस केस बताकर पल्ला ना झाड़े। इसके लिए उन्होंने साथ में एक पुलिसकर्मी की ड्यूटी भी अस्पताल तक जाने के लिए लगाई।

हरियाणा खेल एवं युवा मामले मंत्री सरदार संदीप सिंह मानवता की दी मिसाल

उन्होंने कहा कि यह इंसानियत के नाते प्रत्येक व्यक्ति का फर्ज बनता है कि जरूरत के समय में पीड़ित की मदद जरूर करें। उन्होंने कहा कि अक्सर सड़क दुर्घटना के समय लोग पीड़ित को देख कर मुंह फेर कर निकल जाते हैं या फिर उसकी मदद करने की वजह वीडियो बनाने में लग जाते हैं। यह बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण बात है उसकी जगह यदि खुद को रख कर देखा जाए कि यदि हमारे ऊपर ऐसा बीता है और कोई हमारी मदद ना करें तो हमारे परिवार को कैसा लगेगा। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सड़क हादसे के समय प्रत्येक व्यक्ति की मदद करनी चाहिए ।

ये भी पढ़ें : पानी की बचत हेतू मशीनों द्वारा करें मक्का व धान की सीधी बिजाई : उपायुक्त पार्थ गुप्ता Deputy Commissioner Partha Gupta

ये भी पढ़ें : सिख नैशनल कालेज का विद्यार्थी प्रभसिमरन बीए- फर्स्ट सेमेस्टर में रहा प्रथम Sikh National College student Prabhsimran

Connect With Us: Twitter Facebook