Rewari News: हरियाणा के जवान ने छत्तीसगढ़ में सर्विस रिवाल्वर से खुद को मारी गोली

0
104
हरियाणा के जवान ने छत्तीसगढ़ में सर्विस रिवाल्वर से खुद को मारी गोली
Rewari News: हरियाणा के जवान ने छत्तीसगढ़ में सर्विस रिवाल्वर से खुद को मारी गोली

सीआपीएफ में तैनात था रेवाड़ी के गांव जैनाबाद का पवन
Rewari News (आज समाज) रेवाड़ी: रेवाड़ी जिले के एक गांव के जवान ने छत्तीसगढ़ में खुद की सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जवान 20 साल से सीआरपीफ में अपनी सेवाएं दे रहा था। आत्महत्या के कारणों को अभी खुलासा नहीं हो पाया है। पवन कुमार की आत्महत्या से हर कोई सदमे में है। शनिवार शाम तक पवन कुमार का पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचने की उम्मीद है। प्राप्त जानकारी अनुसार रेवाड़ी के जैनाबाद का रहने वाला पवन करीब 20 साल पहले सीआरपीएफ में भर्ती हुआ था। इस समय पवन छत्तीसगढ़ के बीजापुर के पातरपारा में सीआरपीएफ 199 बटालियन का कैंप में अपनी सेवाएं दे रहा था।

पवन हेड कांस्टेबल के पद पर मोर्चा नंबर 2 में ड्यूटी पर तैनात था। शुक्रवार को अचानक से पवन ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर साथी जवान पवन के पास पहुंचे तो देखा की वह जमीन पर पड़ा हुआ है। साथी जवान तुरंत पवन को उठाकर भैरमगढ़ अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने पवन को मृत घोषित कर दिया। पवन की मौत की सूचना परिजनों को दी गई। आज शाम तक पवन का पाथर््िाक शरीर गांव पहुंचने की संभावना है। गांव पहुंचने पर पवन का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

पूरा गांव डूबा शोक में

बता दें कि पवन कुमार की पत्नी के अलावा एक बेटा और एक बेटी है। उनके पिता का निधन हो चुका है। घर पर उनकी बूढ़ी मां परिवार के साथ रहती हैं। पवन कुमार के पिता भी सेना में थे। उन्हीं के नक्शे कदम पर चलते हुए पवन कुमार सीआरपीएफ में भर्ती हुए हैं। पवन कुमार की मौत की खबर सुनकर उनके घर और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पवन कुमार के बेटे और बेटी की अभी शादी नहीं हुई है। पवन कुमार का एक बड़ा भाई भी है।

यह भी पढ़ें : Israel strikes Iran LIVE updates: इजरायल ने लिया 200 मिसाइल हमले का बदला, ईरान के कई सैन्य ठिकाने तबाह किए