प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
हरियाणा के शिक्षा, पर्यटन एवं वन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि आज भारत में सरकारी और गैर सरकारी दोनों ही क्षेत्रों में नये अवसरों की संभावना लगातर बढ़ रही है। देश में इनोवेशन और रिसर्च को बढावा देने से भी रोजगार के मौके बढ़ रहे हैं।

पिछली विपक्षी सरकारों के शासनकाल में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार सरकारी नौकरियों में होता था, लेकिन हरियाणा में भाजपा सरकार के 8 वर्षों के दौरान युवाओं को मेरिट के आधार पर चतुर्थ श्रेणी से लेकर प्रथम स्थान की नौकरियां पूरी पारदर्शिता के साथ बिना किसी भेदभाव एवं भाईभतीजावाद को दरकिनार करके युवक-युवतियों को दी जा रही है। राज्य में बेरोजगारी पर वार कर, हर व्यक्ति को रोजगार देने पर फोक्स किया गया,शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में बनी भाजपा सरकार ने युवा कल्याण के लिए विशेष कदम उठाने का कार्य किया और भर्ती प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने के लिए ग्रुप सी व ग्रुप डी की भर्तियों में साक्षात्कार को समाप्त किया।

अनुबंधित युवाओं को ठेकेदारों के शोषण से बचाएगा : कंवरपाल गुर्जर

इसी प्रकार ग्रुप सी व डी के पदों की भर्ती के संबंध में लिखित परीक्षा हेतू 90 अंक तथा अनुभव व सामाजिक आर्थिक मानदण्डों के लिए अधिकतम 10 अंक निर्धारित किए। उन्होंने बताया कि जिस परिवार का कोई भी व्यक्ति सरकारी नौकरी में नहीं हैं उस परिवार के व्यक्ति को 5 अंक अतिरिक्त दिए गए। नौकरी के लिए बार-बार आवेदन करने व फीस भरने से छुटकारा दिलाते हुए एकल पंजीकरण की सुविधा प्रदान की। इसके अलावा युवाओं के कल्याण के लिए अनेकों योजनाए एवं नीतियां बनाई गई है, जिनका सीधा-सीधा लाभ हरियाणा के युवाओं को मिल रहा है। शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि हरियाणा भाजपा सरकार ने बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओंकी तैयारी के लिए फ्री कोचिंग की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए सुपर-100 की शुरूआत की है। राज्य के गरीब परिवार और सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले छात्र इसमें भाग ले सकते हैं। कैबिनेट मंत्री कंवरपाल बताया कि सुपर-100 कार्यक्रम के तहत चयनित छात्रों को मुफ्त कोचिंग की सुविधा और उच्च शिक्षा से जुड़ी सभी सुविधाएं प्रदान की जा रही है।

छात्रों को मुफ्त रहने की सुविधा के साथ-साथ बोडिंग और लॉन्चिग की सुविधा

सरकार के राजकीय स्कूलों के छात्र सरकार की मदद पे अपनी उच्च शिक्षा, जैसे मैडीकल और इंजीनियरिंग कोचिंग मुफ्त में प्राप्त कर रहे हैं। इसके अलावा एनईईटी और जेईई में अध्ययन करने के इच्छुक छात्रों को मुफ्त रहने की सुविधा के साथ-साथ छात्रों को मुफ्त बोडिंग और लॉन्चिग की सुविधा भी उपलब्ध है।शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि युवाओं को विदेशों में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने की दृष्टिïगत राज्य सरकार ने ओवरसीज प्लेसमैंट सेल बनाया है। उन्होंने बताया कि विदेशों में हरियाणवी युवाओं के लिए रोजगार के विभिन्न अवसरों की पहचान कर युवाओं को मुहैया करवाने की व्यवस्था की गई है।

निजी क्षेत्र में युवाओ को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेशभर में रोजगार मेलों का आयोजन किया जाता है। सरकार के कौशल प्रशिक्षण एवं विकास तंत्र से विदेशों में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं को कौशल प्रदान करवाना है। उन्होंने बताया कि कम्पनी अधिनियम 2013 के तहत हरियाणा कौशल रोजगार निगम सरकारी और सरकार के स्वामित्व वाले संगठनों में युवाओं की नियुक्ति करेगा और इसके द्वारा अनुबंधित युवाओं को ठेकेदारों के शोषण से बचाएगा।

इस दौरान भाजपा नेता निश्चल चौधरी ,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

ये भी पढ़ें : सर्व कर्मचारी संघ ने मनाया अपना 37वां स्थापना दिवस

ये भी पढ़ें :एएनएम तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के खिलाफ होगी कार्यवाही : डीसी

ये भी पढ़ें : 15 तक चल रही राज्य स्तरीय कला उत्सव कार्यक्रम में लेगें जिला के बच्चे भाग

Connect With Us: Twitter Facebook