Aaj Samaj, (आज समाज), Haryana Skill Employment,करनाल, 24 अप्रैल, इशिका ठाकुर : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने औद्योगिक इकाईयों तथा एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ वीडियो कांफ्रैंसिंग के माध्यम से गुरूग्राम में आयोजित वार्ता की बाद उपायुक्त ने जानकारी देते हुए उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को सरकारी विभागों के अलावा निजी क्षेत्र की औद्योगिक इकाईयों में भी रोजगार के अवसर मुहैया करवाने के लिए हरियाणा सरकार प्रयासरत है। जिन बेरोजगार युवाओं ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम अब तक अपना पंजीकरण नहीं करवाया है, वे अपना पंजीकरण अवश्य करवाएं ताकि उन्हें उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार उपलब्ध हो सके।
उन्होंने कहा कि हरियाणा कौशल विकास निगम मुख्यमंत्री का एक ऐसा विजन है, जिसमें योग्य उम्मीदवार को रोजगार मिल रहा है। जिस प्रकार से इस निगम के माध्यम से सरकारी विभागों में युवाओं को नौकरी मिल रही है, उसी तर्ज पर निजी क्षेत्र में रोजगार मिलेगा। इससे जहां औद्योगिक इकाईयों को मैन पॉवर आसानी से उपलब्ध होगी वहीं प्रदेश के बरोजगार युवाओं के लिए नई अवसर सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का प्रयास है कि हर घर में एक गरीब आदमी को रोजगार मिले और उसकी आमदनी 1 लाख 80 हजार रुपये से ऊपर हो। इस विजन के तहत परिवार पहचान पत्र के आधार पर पहले ऐसे परिवारों के बच्चों को प्राथमिकता दी जा रही है जिनकी आय 1 लाख रुपये से कम है। इसके अलावा पक्की नौकरियों में गरीब परिवारों को 5 नम्बर अधिक दिए जाते हैं।
इस मौके पर औद्योगिक इकाईयों व एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि वे हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से मैन पॉवर लेंगे और इस विजन में भरपूर सहयोग करेंगे। इस अवसर पर मुख्य सचिव संजीव कौशल तथा हरियाणा कौशल रोजगार निगम के निदेशक एमके पांडुरंग ने भी एचकेआरएन की विशेषताओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
यह भी पढ़ें : Amrit Sarovar: एडीसी ने जलाशयों के प्रगति की ली समीक्षा बैठक
Connect With Us: TwitterFacebook