चंडीगढ़।
हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी (HSGMC) की चुनाव प्रक्रिया के तहत 2 फरवरी को पंचकूला के सेक्टर-1 स्थित PWD गेस्ट हाउस में सभी 40 निर्वाचित सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। इस बात की जानकारीचुनाव आयोग के अध्यक्ष H.S. भल्ला व सचिव संदीप कुमार HCS ने दी।
उन्होंने बताया कि इस बैठक में सभी सदस्यों को कमेटी के 9 इलेक्टेड मेंबर्स का चयन करना है। इसके बाद यह 9 सदस्य कमेटी के प्रधान और अन्य पदाधिकारियों के चुनाव में भी हिस्सा लेंगे। अंतिम चरण में प्रधान और अन्य पदाधिकारियों के चुनाव के लिए सभी 49 सदस्य (40 निर्वाचित सदस्य और 9 चुने गए सदस्य) मतदान करेंगे।
बैठक की निगरानी हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के चुनाव आयोग के अध्यक्ष H.S. भल्ला करेंगे। बैठक में सभी सदस्यों को शामिल होने का न्योता ईमेल के माध्यम से भेजा जा चुका है।
हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के इस चुनाव को सिख समुदाय के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि यह कमेटी राज्य में गुरुद्वारों की प्रबंधन और सेवाओं के लिए सशक्त नेतृत्व का निर्माण करेगी।