दिसंबर में जारी हो सकता है नोटिफिकेशन, जनवरी में हो सकते है चुनाव
Kurukshetra News (आज समाज) कुरुक्षेत्र: हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव जल्द ही होने की संभावना है। कहा जा रहा है की दिसंबर में चुनाव को लेकर नोटिफिकेशन जारी हो सकता है। जनवरी में चुनाव हो सकते हैं। इसको लेकर सिख समुदाय के नेताओं ने चुनावों की तैयारी शुरू कर दी हैं। उन्होंने अपने-अपने समूहों के लिए उम्मीदवारों को खड़े करने की तैयारी शुरू कर दी है।
चुनाव जल्द करवाने को लेकर कुछ दिन पहले ही सिख समुदाय के नेताओं ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और हरियाणा गुरुद्वारा चुनाव आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति एचएस भल्ला के साथ बैठक की थी। गौरतलब है कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का कार्यकाल मई में पूरा हो गया था। सिख नेता तभी से जल्द चुनाव कराने की मांग कर रहे है। सिख समाज संस्था के अध्यक्ष दीदार सिंह नलवी ने कहा कि हमने 28 उम्मीदवारों का चयन कर लिया है।
ये भी पढ़ें : हरियाणा के चार जिलों में पांचवी कक्षा तक नहीं लगेंगे स्कूल