18 दिसंबर को जारी होगा नोटिफिकेशन, 19 जनवरी को वोटिंग के बाद जारी होगा रिजल्ट
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव के लिए 19 जनवरी 2025 को वाटिंग होगी। वोटिंग के तुरंत बाद ही मतगणना होगी। मतगणना के होते ही रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। वोटिंग सुबह 8 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक जारी रहेगी।
कमिश्नर गुद्वारा प्रबंधक कमेटी के द्वारा चुनाव का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। शेड्यूल के अनुसार, 18 दिसंबर को चुनाव का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि हाल ही में सिख समुदाय के नेताओं ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और हरियाणा गुरुद्वारा चुनाव आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति एचएस भल्ला (रिटायर) के साथ बैठक की और जल्द चुनाव कराने की मांग की थी।
ये भी पढ़ें : Weather Update Today : मैदानों में बारिश, पहाड़ों में गिरी बर्फ