Haryana Sikh Gurdwara Management Committee : कोई भी सिख जो अपेक्षित योग्यता पूरी करता है मतदाता सूची नाम दर्ज करवाने हेतु रिटर्निंग अधिकारी को कर सकता है आवेदन

0
150

Aaj Samaj (आज समाज),Haryana Sikh Gurdwara Management Committee, पानीपत : जिला उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ वीरेन्द्र कुमार दहिया ने बताया कि हरियाणा राज्य में रहने वाले सिखों को सूचित किया जाता है कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के चुनाव के लिए मतदाता सूचना का मसौदा दिनांक 18.12.2023 को प्रकाशित किया गया है। मतदाता सूचना के प्रारूप की एक प्रति आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है और इसकी एक प्रति संबंधित उपायुक्त, रिटर्निंग अधिकारी, तहसीलदार, पटवारी के कार्यालय और ऐसे क्षेत्र में स्थित प्रत्येेक अधिसूचित सिख गुरूद्वारों में भी उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि कोई भी सिख जो अपेक्षित योग्यता पूरी करता है और उसने अभी तक अपना नाम हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की मतदाता सूची में दर्ज नहीं करवाया है, वह 03.01.2024 तक अपना नाम दर्ज करवाने हेतु रिटर्निंग अधिकारी को आवेदन कर सकता है। 03 जनवरी 2024 तक मतदाता सूची पर आपत्ति दाखिल की जा सकती है। नाम पंजीकरण के लिए आवेदन पत्र रिटर्निंग अधिकारी, तहसीलदार, पटवारी के कार्यालय में उपलब्ध है और आयुक्त, गुरूद्वारा निर्वाचन, हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट यानी डब्ल्युडब्ल्युडब्ल्युडॉटजीयूआरडीडब्ल्युएआरएईएलईसीटीआईओएनएसएचआरवाईडॉटआईएन से भी डाउनलोड किया जा सकता है।

 

यह भी पढ़ें  : RPS Olympiad के दूसरे चरण की परीक्षा में भी शामिल है रीब्लाना किड्स का हुजूम

यह भी पढ़ें  : Blood Donation Camp : पंजाबी वेल्फेयर सभा कैथल द्वारा रक्तदान शिविर को लेकर बैठक आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook