Haryana Sikh Gurdwara Management Committee : गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब कैथल के नवनिर्मित गुरुद्वारा साहिब के भवन का हरियाणा कमेटी के प्रधान ने किया उद्घाटन

0
247
हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी
हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी
  • जत्थेदार असंध ने आकर्षक एवं भव्य गुरुद्वारा साहिब के निर्माण पर श्री गुरु तेग बहादुर सेवा दल को किया प्रोत्साहित

Aaj Samaj (आज समाज), Haryana Sikh Gurdwara Management Committee, मनोज वर्मा,कैथल:
हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी के प्रधान जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर सेवा दल ने बाखूबी सेवा करते हुए सुंदर एवं आकर्षक श्री दरबार साहिब का निर्माण करवाया है। उन्होंने कहा कि साल 2019 में जब वे शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर के कार्यकारिणी समिति मैंबर थे, तब श्री गुरु तेग बहादुर सेवा दल ने गुरुद्वारा साहिब के भवन निर्माण की मांग की थी। जिसे एसजीपीसी प्रधान से अनुमति ली गई थी।

वे गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब कैथल के नवे भवन के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। समागम में पूरे इलाके भर से भारी गिनती में संगत पहुंची। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज के समक्ष शीश नवाते हुए संगत ने रागी जत्थों से कीर्तन श्रवण किया। यहां पहुंचने पर हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी के मैंबर गुरदीप सिंह मलिक, अंग्रेज सिंह गोराया, गुरमीत सिंह सीवन, साहब सिंह चकू तथा गुरु तेग बहादुर सेवा दल के पदाधिकारियों द्वारा प्रधान जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध, महासचिव रमणीक सिंह मान, संयुकत सचिव मोहनजीत सिंह पानीपत, कार्यकारिणी समिति मैंबर विनर सिंह, गुरबखश सिंह, टीपी सिंह, सुदर्शन सिंह सहगल सहित अन्य को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान गुरुद्वारा साहिब के नए भवन की चाबियां भी हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी के प्रधान को सौंपी गई। तत्पश्चा जत्थेदार असंध ने गुरुद्वारा साहिब के लंगर हाल का भी उद्घाटन किया।

इसके उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध ने कहा कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी द्वारा प्रबंध सुचारु ढंग से चलाने के लिए कृत्संकल्प है। उनकी सारी टीम बहुत सूझवान हैं और सभी मिल कर संस्था को बुलंंदियों तक लेकर जाएंगे। श्री अमृतसर साहिब में संगत के ठहराव से संबंध में पूछे गए सवाल पर जत्थेदार असंध ने कहा कि पिछले दिनों उनकी पूरी टीम श्री दरबार साहिब में शीश नवाने गई थी। उस दौरान वहां कुछ जगह भी देखी गई है। सरां (निवास ) बनाने के लिए जब तक कोई जगह नहीं मिलती और सरां बन कर तैयार नहीं हो जाती, तब तक किसी होटल को किराए पर लेकर संगत को ठहरने की सुविधा दी जाएगी। इस मौके पर हरियाणा कमेटी के चीफ सैकेटरी जसविंदर सिंह दीनपुर, एडिशनल सैकेटरी राजपाल सिंह दुनियामाजरा, गुरुद्वारा साहिब के पूर्व मैनेजर एवं गुरुद्वारा निरीक्षण विभाग हैड ऑफिस के एडिशनल चीफ रूपिंदर सिंह, मैनेजर अमरीक सिंह, यात्रा विभाग प्रभारी हरकीरत सिंह, एडवोकेट मनिंदर सिंह, सुपरवाईजर बलजीत सिंह सहित भारी गिनती में संगत मौजूद रही।

जरनेटर व लिफ्ट की मांग को जल्द किया जाएगा पूरा : प्रधान

हरियाणा कमेटी के प्रधान जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध ने कहा कि सेवा दल एवं संगत द्वारा गुरुद्वारा साहिब के लिए एक जनरेटर एवं बुजुर्र्गों के लिए लिफ्ट की मांग की गई है, जिसे हरियाणा कमेटी द्वारा जल्द ही पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा साहिब के प्रबंध को बाखूबी चलाने के लिए जो भी जरुरी कार्य एवं जरुरत हैं, संस्था उसे पूरा करने के लिए कृत्संकल्प है।

होनहार सिख युवाओं को हरियाणा कमेटी करवाएगी यूपीएससी की तैयारी

हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी के महासचिव रमणीक सिंह मान ने कहा कि पंजाबी वल्र्ड सैटलाईट चैनल के माध्यम से ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही दसवीं नाडा साहिब पंचकूला से सीधा प्रसारण शुरु किया गया है। कार्यभार संभालने के साथ पहले ही दिन प्रधान साहिब ने सीधा प्रसारण की परियोजना को अमलीजामा पहनाया, जिससे संगत काफी उत्साहित भी है। उन्होंने कहा कि प्रधान जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध के नेतृत्व में हरियाणा कमेटी बहुत की बेहतर ढंग से काम कर रही है। उन्होंने जानकारी दी कि हरियाणा प्रदेश की सिख संगत के होनहार विद्यार्थियों को यूपीएससी एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की कोचिंग देने की भी योजना है, जिसे जल्द ही पूरा किया जाएगा।

यह भी पढ़े  : Modern Senior Secondary School में हुआ विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

यह भी पढ़े  : Two Girls Missing From Home : शहर की दो लड़कियां घर से लापता

Connect With Us: Twitter Facebook