- उनका प्रयास सरवत का भला और पंथ का व्यापक प्रचार प्रसार
- किसी के भी खिलाफ नहीं होगी जांच, वह किसी की कठपुतली नहीं बनेंगे
Aaj Samaj (आज समाज), Haryana Sikh Gurdwara Management Committee, प्रवीण वालिया, करनाल, 8 सितंबर :
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यवाहक प्रधान भूपिंदर सिंह असंध ने कहा है कि वह सभी को साथ लेकर कमेटी को चलाएंगे। उनका किसी के साथ कोई मतभेद नहीं है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उन पर जो भरोसा जताया है उस पर वह खरा उतरेंगे। उन्होंने कहा कि वह पूर्व महासचिव गुरविंदर सिंह धमीजा और पूर्व पंधान महंत कर्मज़ीत सिंह के खिलाफ जांच नहीं करवाएंगे।
उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता पंथ का प्रचार करने के साथ युवाओं को रोजगार बच्चों को संस्कार युक्त शिक्षा और पंथ के साथ सरवत का भला करना रहेगा। वह डेरा कारसेवा गुरुद्वारे में पत्रकारों से बात कर रहे थे। यहां पर वह आज प्रधान बनने के बाद पहली बार पहुंचे। यहां डेरा कारसेवा के प्रमुख पंथ प्रचारक जत्थेदार बाबा सुक्खा सिंह गुरुपर्व कमेटी तथा डेरा कार सेवा गुरुद्वारे के महासचिव जत्थेदार इंद्रपाल सिंह ने किया। उनका सिरोपा पहनाकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर गुरुपाल सिंह डोनी, जसपाल सिंह, सुरेंद्र पाल सिंह मूनक, गुरुशरण सिंह, लखबीर सिंह गुराया, जसविंदर सिंह बिल्ला मौजूद थे। उन्होंने कहा कि वह गरुद्वारों में सरायों का निर्माण करेंगे।
उन्होंने कहा कि वह अकाल तख्त का सम्मान करते हैं। अकाल तख्त जांच को लेकर उनसे जो भी जानकारी चाहेगा उसको वह उन्हें लिखित में देंगे। उन्होंने कहा कि कमेटी के चुनावों के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उन्होंने मुख्यमंत्री से बात की हैं । मतदाता सूची और फार्म पंजाबी में भी मुहैया करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जल्द ही इसके लिए सभी जिला उपायुक्तों की बैठक चंडीगढ़ में होगी। जिसमें वह भी शामिल होुंगे। उन्होंने बताया कि इन शर्तों के मुताबिक किसी भी राज्य का अमृतधारी एचएसजीपीसी चुनाव में उम्मीदवार बन सकता है। इसके साथ ही वोटरों को वोट देने के लिए भी कुछ शर्तों को पूरा करना जरूरी होगा।
व्यक्तिगत कारणों से दिया महंत ने इस्तीफा
कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूपिंदर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सामने कमेटी मेंबरों ने अपनी मांग रखी है। मुख्यमंत्री का मांगों पर सकारात्मक रुख रहा है। महंत करमजीत के इस्तीफे लेकर उन्होंने कहा कि इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं लेकिन उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया है।
वोटर बनने की डेट हुई फिक्स
गुरुद्वारा चुनाव आयुक्त ने 30 सितंबर तक नए वोट बनवाने का समय निर्धारित किया है। इस टाइम में कोई भी नया वोटर, वोटर के रूप में अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के वार्डों का परिसीमन राज्य सरकार द्वारा किया जा चुका है। 28 जुलाई को आधिकारिक राजपत्र में प्रकाशित सूचना के मुताबिक पूरे प्रदेश को 40 वार्डों में विभाजित किया गया है। उन्होंने कहा कि एचएसजीपीसी के चुनावों के बाद नई निर्वाचित कमेटी के बनने में समय लगेगा।
यह भी पढ़े : Cyclothon Rrally को लेकर एसपी ने की यातायात संबंधी एडवाइजरी जारी