Aaj Samaj (आज समाज), Haryana Sikh Gurdwara Management Committee , प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की बैठक गुरुद्वारा थडा साहिब जोड़ीया में हुई। इस बैठक में उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर ऐतिहासिक गुरुद्वारा पातशाही आठवीं, पंजोखरा साहिब में आयोजित समिति की बैठक में समिति के महासचिव गुरविंदर सिंह धमीजा और सदस्य बलजीत सिंह दादूवाल द्वारा अभद्र भाषा के प्रयोग और धमकाने की निंदा की। उन्होंने गुरुद्वारा परिसर में गाली-गलौज करने के आरोप में दोनों के खिलाफ कार्रवाई करने और बर्खास्त करने की मांग की। सभी सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब जी को इस मामले पर एक रिपोर्ट तैयार कर अपने पद और गरिमा का ख्याल किए बिना गुरुद्वारा साहिब में गलत भाषा का प्रयोग करने के आरोप में आरोपी को पंथ से निष्कासित करने की अपील की है।
गुरुद्वारा साहिबों के काम और नए प्रोजेक्टों पर होनी थी चर्चा
वायरल वीडियो के बारे में जानकारी देते हुए कमेटी अध्यक्ष महंत करमजीत सिंह ने बताया कि 14 अगस्त 2023 को हरियाणा कमेटी ने नियमानुसार गुरुद्वारा पातशाही आठवीं पंजोखरा साहिब में दखल कमेटी की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में भेजे गए एजेंडे के मुताबिक जहां हरियाणा कमेटी के अधीन गुरुद्वारा साहिबों के काम और नए प्रोजेक्टों पर चर्चा होनी थी, वहीं महासचिव गुरविंदर सिंह धमीजा से पूछताछ की जानी थी जो उन्होंने 13 सितंबर 2023 को की थी। बिना किसी अनुमति, बिना किसी लिखित मांग के, श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के 25 पवित्र स्वरूपों को भेजने के इरादे और उद्देश्य के संबंध में गठित जांच समिति की रिपोर्ट अभी भी लंबित है। इसके अलावा, महासचिव गुरविंदर सिंह पर मुख्य कार्यालय में हरियाणा समिति के सदस्यों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप था, जिसके लिए जवाबदेही मांगी जानी थी।
इन्हीं सवालों से घिरे महासचिव गुरविंदर सिंह ने बलजीत सिंह दादूवाल के साथ मिलकर माहौल खराब करने का षड्यंत्र रचा और सदन में शामिल एक महिला सदस्य के बैठे होने के बावजूद भी उन्होंने अपशब्दों का इस्तेमाल किया और धक्का-मुक्की की। एक सवाल के जवाब में महंत करमजीत सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि बलजीत सिंह दादूवाल का लक्ष्य खुद प्रधान बनना है, चाहे इसके लिए कोई भी हथकंडा अपनाना पड़े।
उपाध्यक्ष गुरमीत सिंह ने कहा कि कुछ दिन पहले महासचिव गुरविंदर सिंह धमीजा और बलजीत सिंह दादूवाल की आपस में झड़प हो गई थी, जिसे आज भी सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है। ये दोनों हरियाणा कमेटी का माहौल खराब कर रहे हैं। जिसे हम किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम जल्द ही संगत को उनके द्वारा किये गये काले कारनामों के बारे में बतायेंगे.
ये रहे मौजूद
उन्होंने संगतों व गुरुद्वारा कमेटियों से भी अपील की कि इन दोनो का धार्मिक बहिष्कार करते हुए उन्हें किसी भी समारोह में बोलने की इजाजत न दी जाए। इस अवसर पर सचिव मोहनजीत सिंह पानीपत, एग्जुक्टिव कमेटी सदस्य रमणीक सिंह, विनर सिंह, जगसीर सिंह, गुरबख्श सिंह, कमेटी सदस्य दीदार सिंह नलवी, सुजिंदर सिंह, भूपिंदर सिंह, साहिब सिंह, गुरमीत सिंह, सुखसागर सिंह, बलदेव सिंह, हरप्रीत सिंह, मालिक सिंह, प्रकाश सिंह व अन्य सदस्य मौजुद थे।
यह भी पढ़ें : Sadhvi Prafulla Prabha : पक्षीघर जीव दया का उत्कृष्ट कार्य
यह भी पढ़ें : Yamunanagar News : फेरूवाला के स्कूल में नहीं मनाया गया स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय पर्व, बच्चे करते रहे इंतजार