Haryana Sikh Gurdwara Management Committee: महाराष्ट्र में सिख बच्चों पर बेरहमी से हमला करने वालों को सख्त सजा दी जाए : महंत करमजीत सिंह

0
261
हरियाणा सिख गुरद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के प्रधान महंत करमजीत सिंह
हरियाणा सिख गुरद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के प्रधान महंत करमजीत सिंह

Aaj Samaj (आज समाज), Haryana Sikh Gurdwara Management Committee, प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष महंत करमजीत सिंह सेवापंथी ने महाराष्ट्र में शरारती तत्वों की भीड़ द्वारा सिख युवकों पर की गई बर्बरता की निंदा करते हुए महाराष्ट्र सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र के परभणी जिले में भीड़ ने सिख बच्चों पर बेरहमी से हमला किया, जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए । महंत करमजीत सिंह ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय देश में कहीं भी सुरक्षित नहीं है,शरारती तत्वों द्वारा विशेष तौर पर सिख समुदाय को सामने रखकर टारगेट किया जा रहा है । सिख धर्म सभी धर्मों का सम्मान करता है,लेकिन वर्तमान में सिखों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का दौर चल रहा है।

सिख जगत ऐसी घटनाओं को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा

उन्होंने चेतावनी दी कि सिख जगत ऐसी घटनाओं को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए सबसे ज्यादा योगदान देने वाले सिखों ने महान बलिदान दिया है। महंत करमजीत सिंह ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदायों के जान-माल की रक्षा करना और अल्पसंख्यकों को सुरक्षित रखना केंद्र और सभी राज्य सरकारों का कर्तव्य है। इसलिए सिख युवकों पर हमला करके इस अमानवीय अत्याचार को अंजाम देने वाले दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें : Aaj ka Rashifal 1 June 2023 : मेष राशि वालों को आज ऑफिस में विवाद से बचना चाहिए.उन्‍हें करियर में बड़ा लाभ हो सकता है

यह भी पढ़ें : Trilochan Singh Congress District Convener: मनरेगा प्रोजेक्ट बंद होने से देश में लाखों लोग होंगे प्रभावित

Connect With Us: Twitter Facebook