Aaj Samaj, (आज समाज),Haryana Sikh Gurdwara Management Committee,प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के प्रधान महंत करमजीत सिंह सेवापंथी ने केंद्र व पंजाब सरकार से मांग की कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज की बेअदबी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के कठोर कानून बनाया जाए, जिसमे फांसी का प्रावधान हो।
एचएसजीएमसी के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुद्वारा कोतवाली साहिब मोरिंडा में की अरदास
वे गुरुवार को हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के प्रतिनिधिमंडल के साथ गुरुद्वारा कोतवाली साहिब मोरिंडा (पंजाब) पहुंचे थे। यहां उन्होंने गुरु चरणों में सरबत के भले के लिए अरदास की। उन्होंने कुछ दिन पहले गुरुद्वारा कोतवाली साहिब में शरारती तत्व द्वारा की गई बेअदबी की घटना संबंधी संगत से जानकारी ली। उन्होंने समूह प्रबंधक कमेटियां को सुझाव दिया कि नए गुरुद्वारा साहिबान बनाने की बजाय पुरातन गुरुद्वारा साहिबान की सेवा संभाल अच्छी तरह से की जाए।
इसके साथ ही सिख युवाओं और लड़कियों को उच्च शिक्षा देकर प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार किया जाए, ताकि देश में उच्च पदों पर साबत सूरत सिख शोभायमान हो सके। इस मौके पर उपप्रधान बाबा गुरमीत सिंह तिलोकेवाला, महासचिव गुरविंदर सिंह धमीजा, अंतरिम कमेटी मेंबर गुरबक्श सिंह खालसा, हरियाणा सिख गुरूद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के प्रवक्ता कवलजीत सिंह अजराना, बाबा राजिंदर सिंह इसराना साहिब वाले, बाबा वरिंदर सिंह सलपानी, नरिंद्र सिंह गिल, जगतप्रीत सिंह, दिलबाग सिंह, हरकीरत सिंह इंचार्ज यात्रा ब्रांच व मेजर सिंह मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Karnal village Bhadson जोहड़ में अज्ञात शव मिलने से गांव में दहशत का माहौल
यह भी पढ़ें : Same-Sex Marriage: समलैंगिक विवाह को मान्यता देना भारतीय समाज की भावनाओं पर आघात- प्रीति राणा