Haryana Sikh Gurdwara Management : हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी ने बनाया धार्मिक सलाहकार बोर्ड

0
263
एचएसजीएमसी प्रधान बाबा कर्मजीत सिंह ।
एचएसजीएमसी प्रधान बाबा कर्मजीत सिंह ।
  • धार्मिक मर्यादा का पालन करने और धर्म प्रचार की लहर तेज करना होगा बोर्ड का कार्य : एचएसजीएमसी प्रधान

Aaj Samaj, (आज समाज), Haryana Sikh Gurdwara Management,प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर : हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी की ओर से हरियाणा प्रांत में धार्मिक मान मर्यादा का पालन करने और धार्मिक गतिविधियों को तेजी से चलने हेतु संत महापुरषों और बुद्धिजीवियों का धार्मिक सलाहकार बोर्ड गठन किया गया है। यह जानकारी हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी के प्रधान बाबा कर्मजीत सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि इस धार्मिक सलाहकार बोर्ड में बाबा बलबीर सिंह ९६ करोड़ी मुखी बूढ़ा दल, बाबा घाला सिंह जी नानकसर, बाबा जतिंदर पाल सिंह सोढी, बाबा जोगा सिंह करनाल, संत बाबा सतनाम सिंह पिपली वाले, संत सतनाम सिंह आसान कलां, ज्ञानी साहिब सिंह जी शाहाबाद मारकंडा, संत राजिंदर सिंह जी इसराना साहिब, संत दविंदर सिंह इसराना साहिब, संत बाबा सुखा सिंह कार सेवा वाले, संत जोगा सिंह तरावड़ी वाले, संत सुरेंद्र सिंह मंडोखरा साहिब, संत जसदीप सिंह यमुनानगर, संत वरिंदर सिंह सलपानी वाले, संत गुरमीत सिंह करनाल वाले, संत स्वर्ण सिंह पातालपुरी लाडवा वाले, बाबा गुरमीत सिंह कार सेवा शाहाबाद, संत अजीत सिंह सिरसा, बाबा बाबू सिंह निसिंग, संत बाबा दिलबाग सिंह टिकाना साहिब रोहतक वाले, माता जसविंदर कौर दरड शामिल हैं। इन सभी की कमेटियों का कार्य धार्मिक गतिविधियों को तेज करना और धर्म प्रचार की लहर को गति देना है।

इस मौके पर हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी के महासचिव गुरविंदर सिंह धमीजा, मीत प्रधान बाबा गुरमीत सिंह तिलोकेवाला, बाबा जोगा सिंह, ओएसडी भरपूर सिंह, कवलजीत सिंह अजराना, धर्म प्रचार सचिव मुखत्यार सिंह मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Atik Murder Case : यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की कैवियट अर्जी, अतीक हत्या की जांच की मांग वाली याचीका पर उनका पक्ष भी सुना जाए

Connect With  Us: TwitterFacebook