Sachiv Nehra, हिसार : खेल मैदान से लेकर शिक्षा क्षेत्र की बात करें तो हरियाणा की युवा पीढ़ी अपनी कड़ी मेहनत की बदौलत विशेष उपलब्धि हासिल कर रही है. इसी कड़ी में हिसार जिले के नारनौंद क्षेत्र के सचिव नेहरा ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की एम्पलाइज प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) की अस्सिटेंट प्रोविडेंट फंड (APF) कमिश्नर की परीक्षा में आल इंडिया में पहला रैंक हासिल कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है.
वर्तमान में दिल्ली में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत सचिव नेहरा इस परीक्षा को पास कर APF कमिश्नर बन गए हैं. उन्होंने बताया कि नौकरी के साथ-साथ ही इस परीक्षा की तैयारी करते हुए इस सफलता को हासिल किया है. इससे पहले सचिव ने UPSC और HCS की परीक्षाओं में कई बार भाग लिया है, जिसका फायदा भी उन्हें मिला है.
सचिव नेहरा ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने परिजनों और दोस्तों को दिया है. उन्होंने कहा कि निरंतर प्रयास की बदौलत उन्होंने EPFO की परीक्षा पास करने में सफलता हासिल की है. पूरे भारत में पहला रैंक हासिल करना अपने- आप में बहुत बड़ी बात है. वो शब्दों में इस खुशी को बयां नहीं कर सकते हैं. बता दें कि देशभर से 9 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने EPFO की परीक्षा में भाग लिया था लेकिन 150 के आसपास परीक्षार्थी ही इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने में सफल रहे हैं.
वहीं, आल इंडिया में पहला रैंक हासिल करने पर सचिव नेहरा के नारनौंद क्षेत्र में खुशी का माहौल बना हुआ है. उनके घर बधाई देने के लिए सगे-संबंधियों और दोस्तो का तांता लगा हुआ है. इसी खुशी में बुधवार यानि कल 10 बजे नारनौंद की दादा देवराज धर्मशाला में सचिव नेहरा के मान-सम्मान में सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा. जहां परिजनों समेत अन्य लोग उनका स्वागत करेंगे.
आप का बड़ा आरोप, प्रवेश वर्मा ने करवाया केजरीवाल पर हमला प्रवेश वर्मा ने कहा,…
कांग्रेस नेता ने एक्स पर पोस्ट डालते हुए एम्स के बाहर के हालात लोगों से…
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने दिल्ली सरकार पर साधा निशाना…
निहंग सिंहों के वेश में थे हमलावर, तलवारों व अन्य तेजधार हथियारों से लैस थे…
पिछले लंबे समय से विदेश में सेटल था फगवाड़ा का मूल निवासी बख्तावर सिंह Punjab…
राजधानी दिल्ली व एनसीआर में कोहरे का येलो अलर्ट जारी Delhi Weather Update (आज समाज),…