• सोशल डिस्टेंसिंग के साथ 9वीं से 12वीं तक कक्षाओं के लिए स्कूल खुलेगा।
  • 23 जुलाई से छठी से आठवीं के लिए खुलेंगे स्कूल।
  • आनलाइन पढ़ाई भी रहेगी जारी।
  • कक्षा लगाने के लिए अभिभावकों की अनुमति होगी जरूरी।
  • स्कूल उपस्थिति के लिए नहीं होगी बाध्यता।

प्रभजीत सिंह (लक्की)
यमुनानगर। हरियाणा के सरकारी स्कूल 16 जुलाई से खुलेंगे। इस बात की पुष्टि शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने की है। उन्होंने आज समाज से एक्सक्लूसिव बात करते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना के नए केस शून्य हो चुके हैं। ऐसे में 15 जुलाई तक छुट्टियां हैं। स्कूलों को 16 जुलाई से शुरू किया जाएगा।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि 16 जुलाई से नौवीं से 12वीं की कक्षा होंगी शुरू। इसके बाद 23 जुलाई से छठी से आठवीं के लिए खुलेंगे स्कूल। इसके साथ ही आनलाइन पढ़ाई भी रहेगी जारी। उन्होंने बताया कि कक्षा लगाने के लिए अभिभावकों की अनुमति होगी जरूरी। स्कूल उपस्थिति के लिए नहीं होगी बाध्यता।

देश में कोरोना की दूसरी लहर के कम होने के बाद ज्यादातर राज्यों ने लॉकडाउन के बाद अनलॉक की शुरूआत कर दी है। धीरे-धीरे चरणबद्ध तरीकों से सभी जरूरी गतिविधियों को बहाल किया जा रहा है। इन सबके के बीच कुछ राज्यों ने स्कूल और कॉलेजों को भी खोलने की भी तारीख तय कर दी है।

आंध्र प्रदेश में 16 अगस्त से खुलेंगे स्कूल

इसी कड़ी में अब आंध्र प्रदेश भी शामिल हो गया है। आंध्र प्रदेश सरकार ने राज्य में 16 अगस्त से सभी स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला लिया है। इसके साथ-साथ आंध्र प्रदेश के शिक्षा मंत्री आॅडिमुलपु सुरेश का कहना है कि आॅनलाइन कक्षाएं 12 जुलाई से शुरू होंगी।

बिहार में 7 जुलाई से स्कूल शुरू हो चुके हैं

वहीं, बिहार में अनलॉक 4.0 की घोषणा करते हुए 7 जुलाई से 11वीं से 12वीं तक की कक्षाएं 50 फीसद छात्रों की उपस्थिति के साथ ही शुरू करने की अनुमति दी गई है। अन्य कक्षाओं को शुरू करने के संबंध में कुछ समय बाद निर्णय किया जाएगा।