हरियाणा मुक्त विद्यालय की सेकेंडरी तथा सीनियर सेकेंडरी पूर्ण विषय के लिए करे आनलाइन आवेदन
आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी से संबंद्ध हरियाणा मुक्त विद्यालय की सेकेंडरी तथा सीनियर सेकेंडरी पूर्ण विषय के लिए आनलाइन आवेदन फार्म बोर्ड की वेबसाइटपर दिए गए लिंक पर भरे जा सकते हैं। कुरुक्षेत्र के जिला शिक्षा अधिकारी अरुण आश्री ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षार्थियों द्वारा सेकेंडरी (मुक्त विद्यालय) के लिए पूर्ण विषय (फ्रैश कैटेगरी/सीटीपी/रि-अपीयर/आंशिक अंक सुधार/पूर्ण विषय अंक सुधार/अतिरिक्त विषय) हेतु आवेदन निर्धारित शुल्क 1 हजार रुपए के साथ 15 अक्टूबर 2021 तक भरे गए हैं।

अब फार्म भरने पर लेट फीस लगेगी

अगर कोई परीक्षार्थी आवेदन नहीं कर पाया है तो वह 100 रुपए विलंब शुल्क सहित 16 अक्टूबर से 15 नवंबर 2021 तक कुल फीस 1100 रुपए, विलम्ब शुल्क 300 रुपए के साथ 16 नवंबर से 15 दिसंबर 2021 तक कुल फीस 1300 रुपए तथा विलंब शुल्क 1000 रुपए के साथ 16 दिसंबर से 31 दिसंबर 2021 तक कुल फीस 2000 रुपये के साथ अपना आवेदन कर सकते है।

सीनियर सेकेंडरी के लिए इतनी फीस

जो परीक्षार्थी सीनियर सेकेंडरी (मुक्त विद्यालय) के लिए पूर्ण विषय (फ्रैश कैटेगरी/सीटीपी/रि-अपीयर/आंशिक अंक सुधार/पूर्ण विषय अंक सुधार/अतिरिक्त विषय) हेतु आवेदन करने से वंचित रह गए है वे विलंब शुल्क 100 रुपए सहित 16 अक्टूबर से 15 नवंबर 2021 तक कुल फीस 1150 रुपए, विलंब शुल्क 300 रुपए के साथ 16 नवंबर से 15 दिसंबर 2021 तक कुल फीस 1350 रुपए तथा विलंब शुल्क 1000 रुपए के साथ 16 दिसंबर से 31 दिसंबर 2021 तक कुल फीस 2050 रुपए के साथ अपना आवेदन कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी की प्रायोगिक विषय/विषयों के केवल 100 रुपए तथा सीनियर सेकेंडरी फ्रेश कैटेगरी अतिरिक्त विषय की परीक्षा हेतु 200 रुपए अलग से देने होंगे।