आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड आज यानी 17 जून 2022 को हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट आ रहा है। स्टूडेंट्स के लिए शाम 5 बजे वेबसाइट पर बोर्ड रिजल्ट का लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा। हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित होने के बाद स्टूडेंट्स अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।
31 मार्च से शुरू हुई थी परीक्षा
हरियाणा बोर्ड 10वीं की परीक्षा 31 मार्च से 20 अप्रैल 2022 के बीच हुई थी। रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे। इससे उन्हें कक्षा 11वीं में दाखिला लेने में आसानी रहेगी। फिलहाल वेबसाइट से उन्हें प्रोविजनल मार्कशीट मिलेगी। बाद में वे स्कूल से ओरिजिनल मार्कशीट कलेक्ट कर सकेंगे।
मार्कशीट कैसे डाउनलोड करें?
- हरियाणा बोर्ड की आफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट के होमपेज पर जाकर लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर एंटर करें।
- आपकी स्क्रीन पर प्रोविजनल मार्कशीट डिसप्ले हो जाएगी।
- इसे चेक करने के बाद डाउनलोड कर लें।
ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : सड़क हादसे में वैष्णो देवी से लौट रहे परिवार के 4 लोगों की मौत