Haryana School Board Registration: हरियाणा बोर्ड दे रहा रजिस्ट्रेशन का दबाव, स्कूल नहीं कराएगा: सुरेश चंद्र

0
482
Haryana School Board Registration

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:

Haryana School Board Registration: हरियाणा प्रोग्रेसिव स्कूल्स कांफ्रैंस (एचपीएससी) के उपप्रधान सुरेश चंद्र ने कहा कि हरियाणा शिक्षा बोर्ड  भिवानी द्वारा लगातार निजी स्कूल संचालकों को बिना मतलब के तंग करने के लिए पॉलिसी बनाई जा रही है।

Read Also:Chandigarh Corona Update: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 11 हजार 499 नए केस सामने आए

28 फरवरी रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि Haryana School Board Registration

हालात यह है कि हरियाणा सरकार की ओर से इस साल आठवीं व पांचवी बोर्ड की परीक्षाओं के लिए फैसले को स्थगित कर दिया गया है, लेकिन फिर भी हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा निजी स्कूल संचालकों पर 28 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।

सुरेश चंद्र ने सीधे शब्दों में कहा कि जब सरकार ने इस सत्र में एग्जाम को स्थगित कर दिया है, तो ऐसे में कोई भी सीबीएसई व आईसीएएससी स्कूल हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी में इस बार रजिस्ट्रेशन नहीं करवाएंगा। नए सत्र में सरकार का जो भी फैसला होगा।

Read Also:Education Minister Chaudhary Kanwar Pal: सफलता के लिए सख्त मेहनत करनी चाहिए: शिक्षामंत्री चौधरी कंवर पाल

बनाई जाएगी आगे की रणनीति: सुरेश चंद्र Haryana School Board Registration

इस बारे में आगे की रणनीति बनाई जाएगी। एचपीएससी के उपप्रधान सुरेश चंद्र ने कहा कि कांफ्रेंस के प्रधान एसएस गोसाई की ओर से लगातार हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के साथ पत्राचार किया जा रहा है और उनसे मुलाकात का समय मांगा गया है।

उन्होंने कहा कि इस बोर्ड एग्जाम को लेकर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने 25 फरवरी को अपने निवास पर बैठक के लिए बुलाया था, लेकिन सीएम की ओर से इस साल बोर्ड एग्जाम के फैसले को स्थगित किए जाने के बाद बैठक को कैंसिल कर दिया गया।

Read Also:CM Gave a Gift of Crores: मुख्यमंत्री ने दी करोड़ों की सौगात

यदि बैठक हो तो बताएं परेशानी Haryana School Board Registration

सुरेश चंद्र ने कहा कि कांफ्रैंस के प्रधान एसएस गोसाई की ओर से सीएम के साथ किए गए पत्राचार में बार बार इस बैठक को करने का आग्रह किया गया था, जिससे कि निजी स्कूल संचालक अपनी परेशानियों को सरकार के सामने रख सकें। उन्होंने कहा कि सीएम से समय मांगा जा रहा है और एचपीएससी सीएम मनोहर लाल से मिलकर स्कूलों की समस्याओं को रख सकें।

Connect With Us : Twitter Facebook