Haryana SCBC Loan Scheme 2022: हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम बेरोजगारों को दें रहा उद्यमी बनने का मौका

0
1791
Haryana SCBC Loan Scheme 2022

आज समाज डिजिटल, नारनौल:

Haryana SCBC Loan Scheme 2022: हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम इस वर्ग को विभिन्न रोजगार के साथ जोड?े के लिए कई प्रकार की योजनाएं चला रही है। लघु व्यवसाय योजना एक ऐसी योजना है जिसको अपनाकर अनुसूचित जाति के परिवार खुद का रोजगार शुरू कर सकते हैं। हरियाणा सरकार की यह बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है। उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि यह निगम ग्रामीण क्षेत्र के अनुसूचित जाति के 49000 रुपए तक की वार्षिक आय वाले तथा तथा शहरी क्षेत्र के 60000 रुपए तक आय वाले नागरिकों को खुद का काम शुरू करने का मौका देता है।

Read Also: Narendra set a world record by hoisting the Tirnga: नरेंद्र ने 5 दिन में 2 बार माउंट किलिमंजारो पर तिरंगा फहरा बनाया विश्व रिकॉर्ड

4 से 6 प्रतिशत तक की ब्याज की दर Haryana SCBC Loan Scheme 2022

ऐसे परिवारों की आय उपार्जन योजनाओं के लिए लघु उद्योग स्थापित करने के लिए 1.50 लाख रुपए तक ऋण 4 से 6 प्रतिशत तक (स्कीम की प्रकृति अनुसार) की ब्याज की दर पर उपलब्ध करवाता है। इस वर्ग के परिवार इन योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। योजना के तहत औद्योगिक क्षेत्र, व्यापार तथा व्यवसायिक क्षेत्रों के विभिन्न आय पैदा करने वाली योजनाओं के लिए 1.50 लाख रुपए तक ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। अनुदान कुल परियोजना लागत का 50 प्रतिशत (अनुदान की अधिकतम राशि 10000 हजार रुपए) तक उपलब्ध करवाया जाता है।

Read Also: Savitribai Phule Birth Anniversary: महिला शिक्षा के उत्थान में सावित्रीबाई फुले का अहम योगदान : मनोज कुमारी

औद्योगिक व्यापारिक व व्यावसायिक क्षेत्रों में उपलब्ध हैं योजनाएं Haryana SCBC Loan Scheme 2022

बढ़ई गिरी, लोहार गिरी, हथकरधा, लकड़ी का काम/आरा मशीन, खिलौना बनाना, साबुन बनाना, मोटर साइकिल के पुर्जे बनाना, तेल का कोल्हू, आटा चक्की, मोमबत्ती बनाना, माचिस बनाना, टायर रिट्रेडिंग, चमड़ा व चमड़े के कार्य, खंडशारी या गुड़ बनाना, ब्रास हार्डवेयर, दरी बनाना, चीनी के बर्तन बनाना, छापा-खाना, हाथ से बुनने की मशीन, पॉलीथिन/कागज के लिफाफे बनाना, लेथ कार्य, वैल्डिंग, टरनर कार्य, ग्राइंडिंग, मिक्सी बनाना, मोटर/मोटरसाइकिल की मरमत आदि योजनाएं हैं।

Read Also: Effect of Cold: जनजीवन पर पड़ रहा ठंड का असर

व्यापारिक क्षेत्र Haryana SCBC Loan Scheme 2022

चाय की दुकान, दवाइयों की दुकान, मिठाई की दुकान, फलों की दुकान, पान की दुकान, खेल के सामान की दुकान, आॅटोरिक्शा/ साइकल रिक्शा की मरम्मत की दुकान, क्रोकरी की दुकान, स्टेशनरी की दुकान, खाद की दुकान, ऊन का व्यापार, लकड़ी की टाल, सॉफ्ट ड्रिंक्स की एजेंसी, कोयले का डिपो, तूंड़ी की टाल, सीमेंट की दुकान, कबाड़ी की दुकान, ड्राईक्लीनर की दुकान, फोटोग्राफी, किताबों की दुकान, घड़ी की मरम्मत की दुकान, जूता मरमत, रेडियो टीवी मरमत की दुकान, करियाना की दुकान, होटल/ ढाबा/ हलवाई की दुकान, कुकिंग गैस/ गैस स्टील मरमत, कपड़े की दुकान, ठेकेदारी, टायर डीलर व खोखा आदि की योजनाएं हैं।

Read Also: Vaccines for 15 to 18 Years: डीसी ने 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के लिए वैक्सीनेशन अभियान की शुरूआत की

व्यवसायिक क्षेत्र Haryana SCBC Loan Scheme 2022

ई-रिक्शा, ब्यूटी पार्लर, आॅटो रिक्शा (डीजल/ पेट्रोल) डॉक्टर व्यवसाय, ट्रैक्टर ट्रॉली व्यावसायिक प्रयोग, आर्किटेक्ट्स व्यवसाय, बुटीक, चार्टर्ड अकाउंटेंट व कानूनी व्यवसाय शामिल है।

Read Also: Searching Private Photos and Videos is a Crime छेड़छाड़ व दुर्वव्यवाहर पीड़िता की फोटो सर्च व शेयर करना पड़ सकता है भारी, होगी जेल

ये है पात्रता की शर्तें Haryana SCBC Loan Scheme 2022

योजना का लाभ लेने के लिए प्रार्थी बेरोजगार होना चाहिए। प्रार्थी की वार्षिक पारिवारिक आय ग्रामीण क्षेत्र में 49 हजार रुपए तथा शहरी क्षेत्र में 60 हजार से अधिक नहीं होनी चाहिए। प्रार्थी का नाम बीपीएल सर्वेक्षण सूची में सम्मिलित होना चाहिए। प्रार्थी अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग से संबंधित होना चाहिए।

Also Read : Warning of Kissan Andolan by Rakesh Tikait: सरकार का अगला वार भूमिहीन किसानों पर : राकेश टिकैत

Also Read : Har Ghar Dastak Campaign स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर लगा रही कोरोना वेक्सीन

Connect With Us:-  Twitter Facebook