Jhajjar News: हरियाणा एससी आयोग के चेयरमैन आज झज्जर में सुनेंगे शिकायतें

0
81
Jhajjar News: हरियाणा एससी आयोग के चेयरमैन आज झज्जर में सुनेंगे शिकायतें
Jhajjar News: हरियाणा एससी आयोग के चेयरमैन आज झज्जर में सुनेंगे शिकायतें

संबंधित पक्षों को सुनवाई के लिए उपस्थित रहने की दी सूचना
Jhajjar News (आज समाज) झज्जर: हरियाणा एससी आयोग के चेयरमैन डॉ. रविंद्र बलियाला आज झज्जर में आयोग में दर्ज मामलों और सार्वजनिक शिकायतें सुनेंगे। चेयरमैन डॉ. रविंदर बलियाला साढ़े 10 बजे झज्जर पहुंचेंगे और पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में 11 बजे से जन शिकायतों की सुनवाई करेंगे। जिन मामलों की सुनवाई की जाएगी उसकी सूची आयोग द्वारा जारी की गई है। जिन मामलों में सुनवाई की जाएगी उनके संबंधित पक्षों को सुनवाई के लिए उपस्थित रहने की सूचना दी गई है।

जांच अधिकारियों को उपस्थित रहने के दिए निर्देश

इस दौरान डॉ. बलियाला के साथ आयोग के उपाध्यक्ष विजेंद्र बडगुज्जर व रत्तन लाल बमनिया, मीना नरवाल, पारा राम सहेत अन्य सदस्य भी मौजूद रहेंगे। आयोग द्वारा संबंधित सभी जांच अधिकारियों को भी उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें : हरियाणा के पानीपत के ओलिंपियन नीरज चोपड़ा शादी के बंधंन में बंधे