सरकार ने मांगे नहीं मानी तो 28 मई को होगा आर-पार के आंदोलन का ऐलान – सुशील गुर्जर

0
187
Haryana Sarv Employees Union
Haryana Sarv Employees Union

इशिका ठाकुर, करनाल,20मार्च:

हरियाणा सर्व कर्मचारी संघ के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर जिला सचिवालय परिसर में प्रदर्शन किया तथा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री के नाम करनाल तहसीलदार को अपना मांग पत्र सौंपा।

राज्य के कर्मचारियों में भारी रोष

हरियाणा सर्व कर्मचारी संघ के सदस्यों का आरोप है कि पिछले लम्बे समय से हरियाणा सर्व कर्मचारी संघ का अपनी मांगों को लेकर सरकार के साथ गतिरोध बना हुआ है। इनके समाधान के लिए सरकार की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया गया है, जिसको लेकर राज्य के कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है।

प्रदर्शन के दौरान बात करते हुए हरियाणा सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान सुशील गुर्जर ने कहा की वेतन ढांचे में ऐसे बदलाव कर रही है जिनका कर्मचारियों व उनके परिवारों के हितों पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। इसके चलते कर्मचारियों की कार्यक्षमता पर भी बुरा प्रभाव पड़ने की आशंका है।

सरकार से की अन्य मांगे

संघ के जिला प्रधान सुशील गुर्जर ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार तत्काल प्रभाव से एनपीएस को रद्द करके पुरानी पेंशन बहाल करे कच्चे कर्मचारी को पक्का कर बिजली बिल शिक्षा नीति ट्रांसपोर्ट विल फोर्थ लेबर कोड को तत्काल वापिस लिया जाए,महाराष्ट्र के बिजली कर्मचारियों के आन्दोलन का समाधान बातचीत के माध्यम से किया जाए,आठवां वेतन आयोग का गठन हो और कम्युटेशन राशि वापिस लेने की अवधि दस वर्ष की जाए उन्होंने कहा की सरपंचों की मांगों को मानते हुए तुरंत प्रभाव से आंदोलन समाप्त करवाने का काम करें प्रदेशन को संबोधित करते हुए संचालन कर रहे जिला प्रेस प्रवक्ता कृष्ण कुमार निर्माण ने कहा कि तमाम कच्चे कर्मचारियों को अविलंब पक्का किया जाए, तमाम खाली पड़े पदों पर स्थाई भर्ती हो,निजीकरण पर रोक लगे,सार्वजनिक विभागों का विस्तार किया जाए,करोना काल का रुका हुआ महंगाई भत्ता ब्याज सहित दिया जाए,साथ ही वर्तमान महंगाई भत्ता पेंतीस प्रतिशत हो जाने के अनुपात में मकान किराया भत्ता भी एक प्रतिशत बढ़ाया जाए।कौशल रोजगार निगम को भंग किया जाए।

उन्होंने यह भी कहा कि आन्दोलन कर्मचारियों का शौक नहीं बल्कि मजबूरी बन चुका है क्योंकि सरकार कर्मचारियों को मांगों को लेकर पूरी तरह से असंवेदनशील हो चुकी है जो कि नहीं होना चाहिए।उन्होंने कहा कि यदि कर्मचारियों की मांगों का समाधान नहीं किया गया तो 28 मई को प्रदेश भर के कर्मचारी जींद में विशाल रैली करके आर-पार के आंदोलन का एलान कर देंगे।

काफी संख्या में कर्मचारी रहे उपस्थित

प्रदर्शन के दौरान सर्वकर्मचारी संघ के जिला उपप्रधान राजपाल,जिला ऑडिटर अनिल सैनी,जिला वित्त सचिव ऋषिपाल,पी डब्लू डी मैकेनिकल वर्कर यूनियन के जिला प्रधान रंगलाल संधू,हुड्डा वर्कर यूनियन जिला प्रधान जोगीराम,करनाल खण्ड प्रधान भागसिंह,सचिव राजकुमार,घरौंडा खंड प्रधान अंकित राणा,सचिव रमेश कुमार,निसिंग खण्ड प्रधान अशोक भाटिया,सीटू के नेता ओपी माटा निलोखड़ी से सुनील राणा मीना ओमप्रकाश कसमीर आदि काफी संख्या मै कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री राष्ट्रीय प्रशिक्षुता मेला आयोजित

यह भी पढ़ें : अनिल कौशिक को अंतर्राष्ट्रीय फेस्टिवल में दिया हरियाणा आइकॉन अवार्ड

यह भी पढ़ें :  राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों के लिए आवेदन आमंत्रित

Connect With Us: Twitter Facebook