• आगामी 24 जनवरी बुधवार को सुबह 10 बजे समालखा अनाज मंडी में पहुंचेगी हरियाणा संदेश यात्रा

 

Aaj Samaj (आज समाज),Haryana Sandesh Yatra,पानीपत : आगामी 24 जनवरी बुधवार को सुबह 10 बजे समालखा अनाज मंडी में पहुंच हरियाणा संदेश यात्रा पहुंच रही है। यात्रा को सफल बनाने के लिए कांग्रेस नेता मोहकम छौक्कर ने हलका समालखा के जालपाड, गढ़ी भलौर, तहारपुर, ताजपुर, गोयला खेड़ा, गोयला खुर्द मिर्जापुर, शिमला गुजरान, बिहोली, अतोलापुर आदि गांव का दौरा किया। इस दौरान कांग्रेस नेता मोहकम छौक्कर ने लोगों को यात्रा में पहुंचने का निमंत्रण देते हुए कहा कि भाजपा सरकार कुमारी शैलजा की हरियाणा संदेश यात्रा से बौखला गए है,समालखा अनाज मंडी में हरियाणा संदेश यात्रा के दौरान उमड़ी भीड़ आज तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ेगी, क्योंकि आज प्रदेश की जनता कांग्रेस पार्टी के साथ है।

छौक्कर ने परिवार पहचान पत्र को परिवार परेशान पत्र बताते हुए कहा कि इससे लोगों को फायदा होने की जगह परेशानियां हो रही हैं। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र में गलत जानकारियां डाल दी गई है, जिनका कोई सरकार के द्वारा सर्वे नहीं किया गया। सरकार केवल आंकड़ों के आधार पर दुनिया को दिखाना चाहती है,जबकि लोगों को सरकार की योजनाओं से वंचित होना पड़ रहा है. परिवार पहचान पत्र के द्वारा सरकार लोगों को प्रताड़ित करने का काम कर रही है, जिसके लिए जनता सरकार को कभी माफ नहीं करेगी. वहीं उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि आने वाले दिनों में हरियाणा में कांग्रेस की सरकार होगी। इस दौरान ग्रामीणों ने मोहकम छौककर का फूल मालाओं से स्वागत किया। इस मौके पर भीम शर्मा, वीर सिंह, सरपंच अनिल, रामनिवास, आसिफ अली, मनोज, रामवतार, मुनीम वजीर देशवाल, दीपक, जगबीर, मास्टर सुरेंद्र, भोपाल सिंह, सुभाष, प्रीतम, सतबीर, कृष्ण, संजय, जगबीर, देवेंद्र, भोपाल सिंह, कृष्ण, कुलदीप, संजय आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

Connect With Us: Twitter Facebook