- हरियाणा सफाई कर्मचारी आयोग के वाइस चेयरमैन आजाद सिंह पहुंचे कर्ण बिहार में समस्याएं सुनने
- सफाई कर्मचारियों का दर्द सुना, भरोसा दिलाया निराकरण का
Aaj Samaj (आज समाज),Haryana Safai Karamcharis Commission,प्रवीण वालिया, करनाल, 9 जून:
हरियाणा सफाई कर्मचारी आयोग के वाइस चेयरमैन आजाद सिंह वाल्मीकि ने कहा है कि हरियाणा में भाजपा के नौ साल दलित और कमजोर वर्ग के लोगों के लिए परिवर्तनकारी साबित हुए हैं।
इसी अवधि में प्रदेश में सफाई कर्मचारी आयोग बना। अनुसूचित जाति अयोग बना। उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग प्रदेश के सफाई कर्मचारियों का जीवन स्तर सुधारने के साथ साथ उनके परिवार के सामाजिक कल्याण, सुरक्षा के प्रति संकल्पित हैं। आयोग सफाई कर्मचारियों के हितों को सुरक्षित रखने के लिए संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि वह उनके बीच के हैं।
सफाई कर्मचारियों का दर्द सुना, भरोसा दिलाया निराकरण का : आजाद सिंह
इस लिए वह दनका दर्द भलीभांति सममझते हैं। उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को भी डीसी, एसपी, वकील, इंजीनियर बनाने के लिए मेहनत करें। उन्होंने कहा कि पहली बार देश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल के वाल्मीकि समाज के लोगों को सैक्टरों में फ्री की तरह भूखंड दिए। वह वार्ड क्रमांक चार में समाजसेवी यशपाल कादियान के निवास पर सफाई कर्मचारियों की बैठक में बोल रहे थे। इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिध भूपेंद्र सिंह नौतना मुख्य रूप से मौजूद थे। सभी ने पहले हरियाणा सफाई कर्मचारी आयोग के वाइस चेयरमैन आजाद सिंह वाल्मीकि का स्वागत किया। इस अवसर पर पार्षद भूपेद्र सिंह नौतना ने कहा कि उनके वार्ड में सफाई कर्मचारियों की संख्या कम हैं काम का भार अधिक है। उन्होंने अपने वार्ड की समस्याओं से उन्हें अवगत करवाया। इस अवसर पर सफाई कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं को उठाया।
इस अवसर पर हरियाणा सफाई कर्मचारी आयोग के वाइस चेयरमैन आजाद सिंह ने सभी समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मन में सफााई कर्मचारियों के प्रति आदर का भाव है। वह इस वर्ग का जीवन स्तर उठाने के लिए योजना चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ग के लोगों को समाज में बराबरी का दर्जा दिलाने के लिए सरकार आगे बढ़ रही है। सरकार समतामूलक और शोषण मुक्त समाज को बनाना चाहती है।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर समाजसेवी यशपाल कादियान , ब्रजपाल, नितिन, कुलदीप सिंह, राजकुमार, राकेश, भीम सिंह, मुन्नी कुमारी, वजिंद्रर, सतबीर सिंह, विशाल, रकम सिंह, सतपाल सिंह, राकेश मौर सिंह, कैलाशो देवी , राजवाला, आदि उपस्थित रहे ।
यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 09 June 2023:मकर राशि के कारोबारियों की आय की स्थिति बेहतर होगी. जानें बाकी राशियों का हाल
यह भी पढ़ें : Yoga For Summer : गर्मियों में दिमाग को ठंडा रखेंगे ये 4 योग आसन, मिलेगा आपको गजब का फायदा, ये रहा तरीका