हरियाणा रोडवेजकर्मी का आर-पार की लड़ाई का ऐलान, हड़ताल की तैयारी Haryana Roadways Workers Strike

0
786
Haryana Roadways Workers Strike
Haryana Roadways Workers Strike

Haryana Roadways Workers Strike

आज समाज डिजिटल, चरखी दादरी:
Haryana roadways workers strike : हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा के आह्वान पर 28 और 29 मार्च को हड़ताल का ऐलान किया है। यूनियन ने हड़ताल की पूरी तैयारी कर ली है। डिपो स्तर पर मोर्चा के पदाधिकारियों ने मीटिंग करते हुए हड़ताल को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारी सौंपी है।

रोडवेज को बचाने का संकल्प दोहराया

मोर्चा टीम के पदाधिकारी नरेंद्र दिनोद, ओमप्रकाश ग्रेवाल, जयभगवान कादयान और रणबीर गहलौत के नेतृत्व में रोडवेज वर्कशाप में मीटिंग हुई। इस दौरान कर्मचारी नेताओं ने सरकार को सीधे रूप से चेतावनी देते हुए आरपार की लड़ाई का ऐलान कर दिया। सभी यूनियनों के पदाधिकारी और कर्मचारियों ने एकजुट होते हुए रोडवेज विभाग को बचाने का संकल्प किया।

इन मांगों पर अडिग है कर्मचारी

कर्मचारी नेताओं ने स्पष्ट किया कि उनकी मांगों में सरकार की ओर से निजीकरण को बढ़ावा देने के तहत अंतरराज्य रूटों पर 20 फीसद सरकारी बसें और 80 फीसद निजी बसों को चलाने के विरोध में, पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, परिचालक व लिपिक को पे मैट्रिक्स लेवल 6 में 35600 का वेतनमान देने, सेवानिवृत्त कर्मचारी को फ्री ट्रैवलिंग की सुविधा जारी करवाने खाली पदों पर पक्की भर्ती करने, विभाग में 10 हजार नई सरकारी बसें शामिल करने, 1992 से 2004 के मध्य लगे कर्मचारियों को नियुक्ति तिथि से पक्का करने, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने सहित 26 सूत्रीय मांगें शामिल हैं।

हड़ताल हो सकती है अनिश्चितकालीन

कर्मचारी नेता ने कहा कि इस बार कर्मचारी अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए एकजुट हो गए हैं। सरकार की ओर से वादाखिलाफी करते हुए रोडवेज विभाग का निजीकरण करने का प्रयास किया जा रहा है। अब कर्मचारी दो दिवसीय हड़ताल पर जाएंगे और जरूरत पड़ी तो हड़ताल को अनिश्चितकालीन भी कर सकते हैं। इस बार आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।