Haridwar Dehradun Bus Service : हरियाणा रोडवेज ने हरिद्वार-देहरादून बस सेवा की स्थगित, कांवड़ यात्रा के कारण फैसला

0
176
Haridwar Dehradun Bus Service : हरियाणा रोडवेज ने हरिद्वार-देहरादून बस सेवा की स्थगित, कांवड़ यात्रा के कारण फैसला
Haridwar Dehradun Bus Service : हरियाणा रोडवेज ने हरिद्वार-देहरादून बस सेवा की स्थगित, कांवड़ यात्रा के कारण फैसला

Haridwar Dehradun Bus Service : कांवड़ियों के कारण रास्ते बंद होने को ध्यान में रखते हुए हरियाणा रोडवेज ने हरिद्वार और देहरादून बस सेवा फिलहाल स्थगित कर दी है। कांवड़ यात्रा समाप्त होने के बाद यह सेवा फिर से सुचारू रूप से संचालित की जाएगी। बल्लभगढ़ बस अड्डे से रोजाना शाम को हरिद्वार के लिए बस जाती है।

हरिद्वार जाने के लिए जब नहीं मिली बस तो लोगों ने किया हंगामा

कांवड़ लाने वाले लोग काफी संख्या में बस अड्डे आ गए। जब अड्डे पर हरिद्वार जाने के लिए बस नहीं लगाई गई तो उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। सभी काफी उग्र होने लगे। रोडवेज कर्मचारियों ने किसी तरह की परेशानी खड़ी न हो जाए, इसके बारे में बस अड्डा चौकी पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने कांवड़ियों के आवागमन को ध्यान में रखते किया बंद

सूचना के बाद मौके पर चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक नीरज कुमार के नेतृत्व में पुलिस पहुंची। रोडवेज अधिकारियों ने बताया कि हरिद्वार जाने वाला रास्ता मुज्जफरनगर उत्तर प्रदेश में पुलिस ने कांवड़ियों के आवागमन को ध्यान में रखते हुए बंद कर दिया है।

इसलिए बस को हरिद्वार नहीं भेजा जा सकता है। पुलिस ने कावंड़ियों को दिल्ली तक भिजवाने के बारे में हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों से बात की। हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी दिल्ली तक बस भेजने पर सहमत हो गए। इन कांवड़ियों को बस में बैठा कर दिल्ली भेज दिया।