Karnal News:करनाल के इंद्री से खाटू श्याम के लिए हरियाणा रोडवेज की बस सेवा शुरू

0
180
करनाल के इंद्री से खाटू श्याम के लिए हरियाणा रोडवेज की बस सेवा शुरू
करनाल के इंद्री से खाटू श्याम के लिए हरियाणा रोडवेज की बस सेवा शुरू

Karnal News (आज समाज) इंद्री: इंद्री से खाटू श्याम के लिए हरियाणा रोडवेज ने लोगों की सुविधा को देखते हुए बस सेवा शुरू कर दी है। इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये मांग इंद्री हल्के की जनता को काफी समय चल रही थी जिसको सरकार ने सोमवार को पूरा कर दिया है। अब इंद्री हल्के की जनता को सीधे इंद्री से बस में बैठकर सीधे खाटू श्याम के दर्शन हरियाणा रोडवेज की बस करवाकर लाएगी। विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा की जनता की मांग काफी समय से चल रही थी इंद्री से खाटू श्याम तक के लिए हरियाणा रोडवेज की बस यह बस सप्ताह में तीन दिन चलेगी सोमवार वीरवार और शनिवार बस चलेगी बस में किराया एक तरफ 505 रुपये लगेगा। इंद्री से खाटू श्याम जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा इंद्री से बस खाटू श्याम के लिए रवाना होगी 469 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद बस खाटू श्याम पहुंचेगी।