Nuh News: नूंह में हरियाणा रोडवेज की बस ने 2 महिलाओं को कुचला

0
99
Nuh News: नूंह में हरियाणा रोडवेज की बस ने 2 महिलाओं को कुचला
Nuh News: नूंह में हरियाणा रोडवेज की बस ने 2 महिलाओं को कुचला

पुलिस ने चालक के खिलाफ केस किया दर्ज
Nuh News (आज समाज) नूंह: हरियाणा के नूंह में गत दिवस एक हरियाणा रोडवेज की बस ने 2 महिलाओं को कुचल दिया। हादसे में दोनों महिलाओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस हादसे में एक व्यक्ति भी घायल हो गया। घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर उसका इलाज चल रहा है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिए। पिनगवां थाना प्रभारी सुभाष चंद्र का कहना है कि पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के बयान लिए। पुलिस ने चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

नगीना होडल रोड पर हुआ हादसा

यह हादसा नूंह के नगीना होडल रोड पर हुआ है। जहां बाइक पर सवार तीन लोगों को बस ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों महिलाओं की मौके पर मौत हो गई जबकि व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस का कहना है कि तीनों सिंगार गांव के रहने वाले थे। जिनमें एक विवाहित जोड़ा था जबकि एक अन्य महिला उनकी पुत्रवधू थी।

बाइक पर सवार होकर जा रहे थे घर

बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त तीनों अपने घर जा रहे थे। जब उनकी बाइक खानपुर गांव घाटी के पास पहुंची, तब उस दौरान बडकली की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार हरियाणा रोडवेज की बस ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में बारिश-ओलावृष्टि से नुकसान का मुआवजा मिलेगा