Haryana Roadways Bus : स्कूल छात्रों के लिए गांव रतनगढ़ से प्रेमनगर तक चली रोडवेज बस

0
259
गांव रतनगढ़ से प्रेमनगर तक चली रोडवेज बस
गांव रतनगढ़ से प्रेमनगर तक चली रोडवेज बस

Aaj Samaj (आज समाज), Haryana Roadways Bus, करनाल,6 नवम्बर, इशिका ठाकुर
प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष रविवार को जन संवाद कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने स्कूल में जाने आने को लेकर अपनी समस्या रखी थी जिस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने तुरंत प्रभाव से स्कूली बच्चों के लिए हरियाणा रोडवेज की बस चलाने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गांव रतनगढ़वासियों से वायदा किया था कि गांव से प्रेमनगर के लिए रोडवेज बस चलाई जाएगी। इसके अनुरूप सोमवार सुबह रतनगढ़ में रोडवेज बस पहुंची और स्कूली बच्चों को लेकर प्रेमनगर पहुंची। भारत माता की जय और मुख्यमंत्री मनोहर लाल जिंदाबाद के नारों के बीच गांववासियों ने बस को रवाना किया।

गांव की सरपंच मनजीत ने बताया कि सुबह 7 बजे रोडवेज बस गांव पहुंच गई थी। इसके बाद करनाल के प्रेमनगर में जाने वाले सभी बच्चे एक-एक करके बस में सवार हुए और जयकारे लगाकर बस को करनाल के लिए रवाना किया गया।

सरपंच मनजीत ने नारियल फोडक़र किया बस को रवाना

सरपंच मनजीत ने नारियल फोडक़र बस को रवाना किया। इस दौरान सभी ग्राम वासियों के चेहरे पर खुशी की झलक नजर दिखाई। गांववासियों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार प्रकट किया। पहले दिन गांव के लगभग 65 छात्र-छात्राएं बस में सवार होकर अपने स्कूल में गए।

हरियाणा रोडवेज करनाल के जीएम कुलदीप सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार यह बस सेवा विद्यार्थियों के लिए निंरतर चलेगी। यह बस सेवा छात्र परिवहन सुरक्षा योजना के तहत शुरू की गई है। यह बस छुट्टी के दिन को छोडक़र हर रोज प्रात: 7 बजे गांव में पहुंच जाएगी। इसी प्रकार बाद दोपहर भी स्कूल की छुट्टी उपरांत विद्यार्थियों को रामनगर से गांव रतनगढ़ लेकर जाएगी।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गांव रतनगढ़ घोषणा की थी कि गांव में 50 से अधिक विद्यार्थी होने पर दूर-दराज के स्कूल में जाने के लिए अब परिवहन विभाग की ओर से बस सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा था कि जिस गांव में 30 से 40 विद्यार्थी हैं वहां पर मिनी बस, जिस गांव में 5 से 10 विद्यार्थी हैं वहां पर शिक्षा विभाग की ओर से परिवहन व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाएगी। यह सुविधा छात्र परिवहन सुरक्षा योजना के तहत उपलब्ध करवाई जाएगी।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 06 Nov 2023 : इन राशि वालो का मन रहेगा अशान्त, बाकी जाने अपनी राशि का हाल

यह भी पढ़ें : Road Accident On Chandigarh-Hisar National Highway : हिसार चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर घने कोहरे की वजह से हुआ भीषण सडक़ हादसा

यह भी पढ़ें : Antyodaya Mahasammelan Karnal : करनाल पहुंचने पर गृह मंत्री अमित शाह का भव्य स्वागत