Haryana Roadways Association Meeting
आज समाज डिजिटल, रोहतक:
रोहतक डिपों में हिम्मत राणा की अध्यक्षता में मीटिंग हुई। संचालन डिपो सचिव सतवीर मुंडाल ने किया। हरियाणा रोडवेज सर्व कर्मचारी संघ ने आज मीटिंग में सांझा संघर्ष के आह्वान पर जो फैसले लिए हैं। उनको लागू करने के लिए मीटिंग की गई।
चार मार्च को होगा प्रदर्शन Haryana Roadways Association Meeting
डिपो कमेटी आज से रोहतक डिपो में जनजागरण चलाकर दिनांक 4 मार्च 2022 को 9 से 11 बजे तक 2 घंटे का प्रदर्शन किया जाएगा और 13 मार्च 2022 को मुख्यमंत्री आवा का धेराव होगा। आने वाली 28-29 मार्च की राष्ट्रव्यापी हड़ताल में रोहतक डिपो के कर्मचारी बढ़-चढ़ कर भाग लेगे और आगनवाड़ी वर्कज कर्मचारियों के समर्थन में 2 मार्च 2022 को मानसरोवर पार्क में इक्ट्ठे होकर उपायुक्त को ज्ञापन दिया जाएगा, क्योंकि हरियाणा सरकार आंगनबाड़ी उत्पीड़न किसी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा।
विभाग को बंद करना चाहती है सरकार Haryana Roadways Association Meeting
हरियाणा सरकार हरियाणा रोडवेज की योजनाबद्ध तरीके से विभाग को बंद करना चाहती है क्योकि हरियाणा बसों का समय मार्च 2022 को पूरा हो रहा है। हरियाणा सरकार पिछले सात साल की रोड़वेज के बेडत्रे 800 बसे शामिल करने की बात कर रही हैं जबकि हरियाणा राज्य की जनसंख्या के आधार पर 18000 हजार बसों की जरूरत है हमारी यूनियन हरियाणा सरकार से मांग करती है कि केएम स्कीम की बसों का कलर रोड़वेज की बसों से अलग किया जाए।
18 हजार बसें शामिल करने की मांग Haryana Roadways Association Meeting
यूनियन हरियाणा सरकार से मांग करती है भविष्य में के.एम स्कीम की बसों के बजाय रोडवेज के बेड़े में 18000 बसे शामिल किया जाए और हरियाणा राज्य के बरोजगारों को पक्का रोजगार दिया जाए। ताकि सरकार अपना किया वायदा को पूरा कर सके जैसे एक साल में 2 लाख बेरोजगार नव युवकों को पक्का रोजगार दिया जा सके और जी.एम रोहतक से मांग करती है कि महानिदेशक हरियाणा राज्य परिवहन के आदेशों को लागू करे जैसे सीनियर कर्मचारियों को मुख्य सिटी पर लगाया जाए। डी.आई. सैक्शन उपनिरीक्षक को लगाया जाए। कर्मशाला के र्कचारियों की लम्बित मांगे पड़ी है उनको सिनयोरिटी से भरा जाए।
नाजायज रिकवरी बंद करने की मांग Haryana Roadways Association Meeting
चालक, परिचालक की नाजायज रिकवरी बंद की जाए। जी एम पी एल बुकिंग कम की नाजायज रिकवरी बंद की जाए। जी एम रोहतक की हमारी युनियन मांग करती है सर्व कर्मचारी संघ रोड़वेज के जी एम को मांग पत्र दे रखा है हमारी यूनियन को बुलाकर बात की जाए और कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान किया जाये अन्यथा हमारी यूनियन आन्दोलन करने के लिए मजबूर होगी।
बैठक में ये रहे मौजूद
आज मीटिंग में सुमेर सिवाच, जयकंवार दहिया, रणवीर दहिया, रामवीर, विनोद दुहन, रामभज ढाका, राजपाल पुनिया, यशपाल बलजीत आदि मोजूद रहे।
Haryana Roadways Association Meeting
Read Also : Kisan Morcha Supported The Anganwadi Workers किसान मोर्चा ने किया आंगनबाड़ी आंदोलन का समर्थन
Connect With Us : Twitter Facebook