Haryana News (आज समाज)कैथल: हरियाणा के कैथल में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भाजपा सरकार को घेरा है। सुरजेवाला ने एक दिन पहले एक डायरी संचालक व उसकी पत्नी पर हुए जानलेवा हमले की घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा कि कैथल में बढ़ती डकैती, लूट व हत्या की घटनाओं ने शहरवासियों को भय के माहौल में जीने को मजबूर कर दिया है। कैथल में पिछले दो महीनों में हुई डकैती, लूट व हत्या की घटनाओं ने कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा व कैथल में आए दिन हो रही हत्या, गुंडागर्दी, लूट व फिरौती की घटनाएं भाजपा सरकार का चाल, चरित्र व चेहरा बन चुकी हैं और वर्तमान समय में कैथल सहित पूरे हरियाणा में कानून व्यवस्था का दिवाला निकल चुका है। गुंडागर्दी, लूट व फिरौती के मामलों में हरियाणा पहले स्थान पर पहुंच चुका है, जिसके कारण आज दुकानदार, व्यापारी व गरीब वर्ग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है। अभी एक दिन पहले ही तीन नकाबपोश बदमाशों ने बालाजी कॉलोनी निवासी दूध डेयरी मालिक प्रवीण शर्मा व उनकी पत्नी पर कुल्हाड़ियों से हमला किया था। उसे जिंदा देखकर चोरों ने उस पर कुल्हाड़ियों से तीन वार किए और दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद खुलेआम शहर के बीचों-बीच फरार हो गए। पुलिस प्रशासन और भाजपा सरकार के नुमाइंदे कैथल की जनता की सुरक्षा करने में नाकाम साबित हो रहे हैं। कैथल शहर में एक सप्ताह में चोरी के तीन ऐसे बड़े मामले सामने आए हैं, जिनमें चोरों ने ऐसे घरों को निशाना बनाया, जहां परिवार के सभी सदस्य ताला लगाकर शहर से बाहर गए हुए थे।