प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर | Haryana Rajya Sabha MP Kartik Sharma :
हरियाणा से राज्यसभा सांसद कार्तिक शर्मा 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज यमुनानगर पहुंचे और यहां अनाजमंडी में आयोजित समारोह में तिरंगा फहराया। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी ऐश्वर्या पंडित भी मौजूद रहीं। ध्वजारोहण करने से पहले राज्यसभा सांसद पुलिस लाइन पहुंचे, जहां उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
ऐश्वर्या पंडित के अलावा इस अवसर पर एडीसी आयुक्त सिन्हा, एसडीएम सुशील कुमार व आला अधिकारी मौजूद रहे।

अभियान के लिए पीएम की जितनी सराहना की जाए उतनी कम

पुलिस लाइन में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करतीं डॉक्टर ऐश्वर्या पंडित

पुलिस लाइन में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कार्तिक शर्मा ने कहा, इस बार देश के हर व्यक्ति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से समान रूप से तिरंगा फहराने का गौरव प्राप्त हुआ है। इसके लिए पीएम की जितनी सराहना की जाए उतनी कम है। हर घर तिरंगा अभियान के तहत हर व्यक्ति अपने घर पर से तिरंगा फहरा रहा है।

हरियाणा में 10 हजार स्थानों पर कार्यक्रम हुए और 60 लाख तिरंगे फहराए गए

पुलिस लाइन में शहीदों को नमन करते हरियाणा से राज्यसभा सांसद कार्तिक शर्मा

कार्तिक शर्मा ने कहा कि हरियाणा में 15 अगस्त के मौके पर 10 हजार स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए और 60 लाख घरों पर तिरंगे फहराएं गए हैं। हरियाणा के लोगों ने बढ़ चढ़ कर इस अभियान में भागीदारी दी है। पूरा देश व प्रदेश भक्ति रंग में रंगा हुआ है।

सभी महिलाएं, बच्चे व बुजुर्ग भी तिरंगा फहरा कर सोशल मीडिया पर फोटो डालें

पुलिस लाइन में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते सांसद कार्तिक शर्मा

राज्यसभा सांसद ने कहा कि सभी बच्चे, बुजुर्ग तिरंगा फहरा कर अपना फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करें, ताकि सोशल मीडिया भी इस अभियान का साक्षी बने। हरियाणा के लोग तो हर अभियान में अपनी 100 प्रतिशत भागीदारी देने के लिए जाने जाते हैं। हरियाणा देशभक्ति, खेल और संस्कृति का अनूठा संगम है।

Read More : तिरंगा देश की शान, हर नागरिक करे इसका सम्मान : कार्तिक शर्मा

Read More : लाल चौक से इंडिया गेट के 829 किमी में खिलाड़ियों का स्वागत

Connect With Us : Twitter Facebook